Karan Johar: धुरंधर में रणवीर सिंह के बदलते रूप वाले हमज़ा के किरदार को जिस तरह की तारीफें मिल रही हैं, वो वाकई कमाल है। दर्शक, क्रिटिक्स और इंडस्ट्री के लोग सबकी एक ही राय है कि यह रणवीर के सबसे याद रहने वाले परफॉर्मेंसेज़ में से एक है। एक बार फिर साबित करता है कि वह अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन एक्टर हैं।
