Get App

Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार–प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार–प्रियदर्शन ने दर्शकों को कई शानदार फिल्में दी हैं। दोनों एक बार फिर से फैंस का दिल दिल जीतने आ रहे हैं। दोनों ने अपनी आने वाली इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 08, 2026 पर 9:45 AM
Bhooth Bangla Release Date: अक्षय कुमार–प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
अक्षय कुमार–प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Bhooth Bangla Release Date: भूत बंगला इस साल की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जा रही हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह फ़िल्म 14 साल बाद हॉरर-कॉमेडी के बादशाह डायरेक्टर प्रियदर्शन और सुपरस्टार अक्षय कुमार की दमदार वापसी को दर्शाती है।

पहले पोस्टर के लॉन्च के बाद से ही उत्साह सातवें आसमान पर था और फिर आए दिलचस्प मोशन पोस्टर ने फ़िल्म को लेकर पहले से बने ज़बरदस्त बज़ को और भी बढ़ा दिया है। अब लंबे इंतज़ार के बाद फ़िल्म की रिलीज़ डेट सामने आ गई है, और यह मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

भूत बंगला आधिकारिक तौर पर 15 मई 2026 को रिलीज हो रही है। रिलीज डेट के ऐलान ने दर्शकों की बेसब्री को और भी बढ़ा दिया है। हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट मेल, वो भी इस जॉनर के उस्ताद प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी के साथ, यह फ़िल्म उस सिनेमाई जादू को दोबारा रचने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसकी कमी दर्शक लंबे समय से महसूस कर रहे थे।

रिलीज डेट की घोषणा करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया और कैप्शन लिखा- “बंगले से एक खबर आई है! 15 मई 2026 को खुलेगा दरवाज़ा...सिनेमाघरों में मिलते हैं BhoothBangla”। भूत बंगला को एक कंप्लीट एंटरटेनर बनाने वाली सबसे बड़ी वजह इसकी दमदार स्टारकास्ट है, जिसमें अक्षय कुमार, तब्बू, परेश रावल, राजपाल यादव, जिशु सेनगुप्ता, असरानी और वामिका गब्बी जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें