Get App

Rishab Shetty’s Kantara: 'कांतारा चैप्टर 1’ ने ऑस्कर 2026 के लिए किया क्वालिफाई, ऋषभ शेट्टी ने जताया गर्व

Rishab Shetty’s Kantara: कन्नड़ सिनेमा का दमदार प्रोजेक्ट 'कांतारा: ए लेजेंड - चैप्टर 1' ने 98वें अकादमी अवार्ड्स (ओस्कर 2026) के लिए बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में जगह बना ली है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन और अभिनय से सजी ये फिल्म भारत की ऑफिशियल एंट्री होने के बावजूद इंडिपेंडेंट रास्ते से ग्लोबल मान्यता हासिल कर चुकी।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Jan 10, 2026 पर 9:15 PM
Rishab Shetty’s Kantara: 'कांतारा चैप्टर 1’ ने ऑस्कर 2026 के लिए किया क्वालिफाई, ऋषभ शेट्टी ने जताया गर्व

कन्नड़ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म कांतारा का प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करने जा रहा है। फिल्म ने आधिकारिक तौर पर ऑस्कर 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस खबर के सामने आते ही न सिर्फ कन्नड़ इंडस्ट्री बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।

फिल्म के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह उनके लिए और पूरी टीम के लिए बेहद भावनात्मक पल है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा करते हुए लिखा कि कांतारा की आत्मा भारतीय संस्कृति और परंपरा से जुड़ी है और इसे वैश्विक मंच पर पहचान मिलना हर कलाकार के लिए सम्मान की बात है।

कांतारा चैप्टर 1 को रिलीज के बाद से ही दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और आलोचकों से भी सराहना हासिल की। इसकी कहानी भारतीय लोककथाओं और परंपराओं से प्रेरित है, जिसमें रहस्य, अध्यात्म और प्रकृति का अनोखा संगम दिखाया गया है। यही वजह है कि फिल्म ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।

सोशल मीडिया पर ऋषभ ने लिखा, "कांतारा चैप्टर 1 के 100 दिन! टीम और दर्शकों का आभार। गर्व महसूस हो रहा कि फिल्म दुनिया भर में पहुंची और अब ओस्कर क्वालिफाइड है।" X पोस्ट में होमबाले फिल्म्स, विकिरागंडुर और चालुवे गौड़ा का जिक्र किया। ये उपलब्धि स्वतंत्र सबमिशन से मिली, जबकि भारत की ऑफिशियल एंट्री नीरज घयवान की 'होमबाउंड' है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें