Get App

Market Cues : 25700 का सपोर्ट टूटने पर बढ़ सकती है गिरावट, ऊपर की और 25950–26000 पर रेजिस्टेंस

Stock market : निफ्टी कल एक और ट्रेडिंग सेशन में 50-डे EMA (25,700) को बचाने में कामयाब रहा,लेकिन आने वाले सेशन में इस लेवल से नीचे गिरावट और लगातार क्लोजिंग होने से मंदड़िए मज़बूत हो सकते हैं और 25,500 के अहम सपोर्ट ज़ोन की ओर गिरावट का रास्ता खुल सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 9:24 AM
Market Cues : 25700 का सपोर्ट टूटने पर बढ़ सकती है गिरावट, ऊपर की और 25950–26000 पर रेजिस्टेंस
Trade Setup : फियर इंडेक्स, इंडिया VIX, कुछ हफ़्तों की तेज़ गिरावट के बाद 7.85 प्रतिशत बढ़कर 11.13 पर पहुंच गया, जो बुल के लिए थोड़ी सावधानी का संकेत है। हालांकि, यह 12 के लेवल से नीचे रहा, इसलिए बुल को शायद ज़्यादा परेशानी नहीं होगी

Stock market news : निफ्टी 10 दिसंबर को लगातार तीसरे सेशन में दबाव में रहा। कल इसमें 0.30 फीसदी की गिरावट आई और यह शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से नीचे बना रहा। मोमेंटम इंडिकेटर्स भी और कमजोर हुए, जो फेडरल रिज़र्व की मीटिंग के नतीजे से पहले सावधानी बरतने का संकेत दे रहे थे। हालांकि कल अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने फेड फंड्स रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की।

निफ्टी कल एक और ट्रेडिंग सेशन में 50-डे EMA (25,700) को बचाने में कामयाब रहा,लेकिन आने वाले सेशन में इस लेवल से नीचे गिरावट और लगातार क्लोजिंग होने से मंदड़िए मज़बूत हो सकते हैं और 25,500 के अहम सपोर्ट ज़ोन की ओर गिरावट का रास्ता खुल सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 25,950–26,000 के तत्काल रेजिस्टेंस ज़ोन के रूप में काम करने की उम्मीद है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें