Stock market setup : ग्लोबल रैली से सेंटीमेंट हुआ बेहतर, बाज़ार अच्छी शुरुआत के लिए तैयार

Market news: गिफ्ट निफ्टी में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी से भारतीय इक्विटीज़ के लिए मज़बूत शुरुआत का संकेत मिल रहे हैं। इक्विटीज को फेडरल रिज़र्व की रेट कटौती के बाद US और एशियाई बाज़ारों में हुई बढ़त से सपोर्ट मिला है,जिससे ग्लोबल सेंटीमेंट बेहतर हुआ है

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 9:00 AM
Story continues below Advertisement
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि सेंट्रल बैंक ने रोज़गार के जोखिमों से निपटने के लिए काफी कुछ कर चुका है, साथ ही कीमतों को कंट्रोल करने के लिए पॉलिसी को भी काफी सख्त रखा है

Stock market setup : लगातार तीन सेशन की कमजोरी के बाद, फेडरल रिज़र्व द्वारा लगातार तीसरी बार रेट कट के बाद ग्लोबल रिस्क-ऑन मूड के कारण 11 दिसंबर को भारतीय शेयर बाज़ार मज़बूत शुरुआत के लिए तैयार दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 117 अंक यानी 0.5 प्रतिशत बढ़कर 25,951 पर ट्रेड कर रहा। इसके घरेलू बेंचमार्क इंडेक्सों के लिए एक पॉजिटिव शुरुआत के संकेत नजर आ रहे हैं।

ग्लोबल सेंटिमेंट मज़बूत नजर आ रहा है। कल वॉल स्ट्रीट में इस उम्मीद में तेज़ी आई कि फेड की पॉलिसी में ढील से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ टैरिफ से बनने वाला महंगाई का दबाव भी कम होता जा रहा है। MSCI एशिया पैसिफिक इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 0.5 प्रतिशत तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। ये अमेरिका में हुई बढ़त से उत्साहित नजर आ रहा था। कल S&P 500 इंडेक्स 0.7 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गया था और रसेल 2000 इंडेक्स 1.3 प्रतिशत बढ़कर एक नया हाई लगाता दिखा था।

फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि सेंट्रल बैंक ने रोज़गार के जोखिमों से निपटने के लिए काफी कुछ कर चुका है, साथ ही कीमतों को कंट्रोल करने के लिए पॉलिसी को भी काफी सख्त रखा है। फेड अधिकारियों ने 2026 में एक रेट कट के अपने गाइडेंस को भी बनाए रखा है। साथ ही औसत ग्रोथ अनुमानों को बढ़ाया भी गया है। इस बीच, बैंक ऑफ़ कनाडा ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। उसका कहना है कि ट्रेड से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच मौजूदा पॉलिसी सही रास्ते पर है।


घरेलू बाजार की बात करें तो 10 दिसंबर को बाज़ार कमज़ोरी के साथ बंद हुआ, सेंसेक्स 275.01 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 84,391.27 पर और निफ्टी 81.65 अंक गिरकर 25,758 पर बंद हुआ था।

Market trend : बाजार में अब पैसा बनाना काफी मुश्किल, हर 2 दिन में बदल रहा ट्रेंड!

एक्सपर्ट्स की राय

एनालिस्ट्स का कहना है कि गिरावट के बावजूद निफ्टी अक्टूबर से बने राइजिंग चैनल सपोर्ट के ऊपर ट्रेड कर रहा है। 20-EMA 25,955 और 50-EMA 25,729 बरकरार हैं, जो डायनामिक सपोर्ट दे रहे हैं। सोमवार के इंट्राडे मूवमेंट ने चैनल के निचले बैंड को टेस्ट किया, जिससे इंडेक्स एक ऐसे ज़ोन में आ गया जहां आमतौर पर खरीदार फिर से वापसी करते हैं।

बाजार जानकारों का कहना है कि एक अच्छा मीडियम-टर्म स्ट्रक्चर बनाए रखने के लिए 25,700 का सपोर्ट लेवल बहुत अहम है। 25,860 से ऊपर जाने पर इंट्राडे में मज़बूती आ सकती है, जिससे इंडेक्स 25,950 और 26,000 के साइकोलॉजिकल लेवल की ओर बढ़ सकता है। हालांकि, 25,700 से नीचे जाने पर 25,600–25,400 की ओर गिरावट आ सकती है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।