Get App

Netflix, Warner Bros और Paramount की जंग... क्यों इस डील पर है हॉलीवुड और पूरी दुनिया की नजर?

Netflix, Warner Bros और Paramount के बीच डील सिर्फ एक अधिग्रहण नहीं, बल्कि स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री की सत्ता की लड़ाई है। यह तय करेगी कि भविष्य में कंटेंट किसके कंट्रोल में होगा और दर्शक क्या, कहां और कैसे देखेंगे। समझिए इस डील की पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 5:15 PM
Netflix, Warner Bros और Paramount की जंग... क्यों इस डील पर है हॉलीवुड और पूरी दुनिया की नजर?
Warner Bros की सबसे बड़ी ताकत उसका दशकों में बना कंटेंट खजाना है।

हॉलीवुड इस वक्त एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां यह तय हो रहा है कि आने वाले दस सालों तक दुनिया कंटेंट कैसे देखेगी, कौन तय करेगा क्या बनेगा और कौन सिर्फ देखता रहेगा। Netflix, Warner Bros Discovery और Paramount के बीच चल रही डील और काउंटर-डील सिर्फ एक कारोबारी सौदा नहीं है।

यह स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री की सत्ता बदलने की लड़ाई है। Warner Bros के पास HBO जैसा प्रीमियम ब्रांड भी है। इस फिल्म स्टूडियो ने सिनेमा जगत को Harry Potter, The Dark Knight Trilogy, The Matrix, The Lord of the Rings, और DC Universe जैसे नगीने दिए हैं।

Warner Bros की ताकत क्या है

Warner Bros की सबसे बड़ी ताकत उसका दशकों में बना कंटेंट खजाना है। हॉलीवुड की शायद ही कोई ऐसी बड़ी फ्रेंचाइजी हो, जिसमें Warner की मौजूदगी न रही हो। फिल्मों से लेकर टीवी तक, उसके पास ऐसा कैटलॉग है जो बार-बार देखा जा सकता है, दोबारा बेचा जा सकता है और हर नई टेक्नोलॉजी के साथ रीपैकेज किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें