हॉलीवुड इस वक्त एक ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां यह तय हो रहा है कि आने वाले दस सालों तक दुनिया कंटेंट कैसे देखेगी, कौन तय करेगा क्या बनेगा और कौन सिर्फ देखता रहेगा। Netflix, Warner Bros Discovery और Paramount के बीच चल रही डील और काउंटर-डील सिर्फ एक कारोबारी सौदा नहीं है।
