Get App

Stock in Focus: लाइटिंग-स्टील कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का नया ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: लाइटिंग और स्टील सेक्टर की कंपनी को सबमर्ज्ड आर्क वेल्डेड माइल्ड स्टील (MS) पाइप्स की सप्लाई के लिए ₹168.71 करोड़ का ऑर्डर मिला है। शेयर पिछले 6 महीने में 25% से ज्यादा गिर चुके हैं। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 6:12 PM
Stock in Focus: लाइटिंग-स्टील कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का नया ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर
Surya Roshni Ltd का शेयर बुधवार को 2.38 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹257.90 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: Surya Roshni Ltd को सबमर्ज्ड आर्क वेल्डेड माइल्ड स्टील (MS) पाइप्स की सप्लाई के लिए ₹168.71 करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बुधवार, 10 दिसंबर को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी।

लाइटिंग और स्टील सेक्टर की इस कंपनी के मुताबिक, यह कॉन्ट्रैक्ट एक घरेलू कंपनी से मिला है। हालांकि ग्राहक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस समझौते के तहत Surya Roshni गुजरात में चल रहे एक प्रोजेक्ट की जरूरतों को पूरा करने के लिए पाइप्स की सप्लाई करेगी। कंपनी ने बताया कि इस ऑर्डर का एग्जीक्यूशन जून 2026 तक पूरा किया जाना है।

लगातार मजबूत हो रही ऑर्डर बुक

Surya Roshni ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और यूटिलिटी सेक्टर से लगातार मांग बनी हुई है। इसके चलते उसका ऑर्डर पाइपलाइन मजबूत हो रहा है। इससे पहले नवंबर में भी Surya Roshni को ₹105.18 करोड़ का एक बड़ा ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर एक इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से मिला था, जिसमें 3LPE कोटिंग वाले स्पाइरल पाइप्स की सप्लाई शामिल थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें