Get App

Zerodha का बड़ा बदलाव! अब एक्सपायरी वाले दिन तुरंत मिलेगा ब्लॉक मार्जिन, कमोडिटी में भी कर सकेंगे ट्रेड

Zerodha margin rules: दिग्गज स्टॉक ब्रोकिंग फर्म Zerodha ने एक्सपायरी डे ट्रेडर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब F&O पोजिशन का ब्लॉक मार्जिन मार्केट बंद होते ही रिलीज होगा। इससे उसी शाम कमोडिटी में ट्रेडिंग मुमकिन होगी। जानिए कैसे बदलेगा आपका ट्रेडिंग अनुभव।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 6:01 PM
Zerodha का बड़ा बदलाव! अब एक्सपायरी वाले दिन तुरंत मिलेगा ब्लॉक मार्जिन, कमोडिटी में भी कर सकेंगे ट्रेड
Zerodha ने साफ किया है कि यह बदलाव सिर्फ मार्जिन उपलब्ध होने के टाइमिंग से जुड़ा है।

Zerodha margin rules: दिग्गज स्टॉक ब्रोकिंग फर्म Zerodha ने ट्रेडर्स के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब एक्सपायरी वाले दिन इक्विटी F&O पोजिशन पर ब्लॉक किया गया मार्जिन मार्केट बंद होते ही रिलीज कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि ट्रेडर्स उसी शाम इन पैसों का इस्तेमाल कमोडिटी मार्केट में भी कर सकेंगे।

पहले क्या दिक्कत थी?

पहले स्थिति यह थी कि एक्सपायरी पर 3:30 बजे F&O कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद भी मार्जिन फंसा रहता था। मार्जिन तब तक रिलीज नहीं होता था जब तक सेटलमेंट फाइलें पूरी तरह प्रोसेस न हो जाएं।

कमोडिटी मार्केट इक्विटी मार्केट से देर तक खुली रहती है, लेकिन ट्रेडर्स इन फंड्स का उपयोग अगले दिन तक नहीं कर पाते थे। यह खास तौर पर एक्टिव डेरिवेटिव ट्रेडर्स के लिए बड़ी समस्या थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें