Get App

Indigo Crisis: सेबी इंटरग्लोब एविएशन के खिलाफ डिसक्लोजर नियमों के उल्लंघन की कर रहा जांच

सेबी को मामले की शुरुआती जांच में अगर इंडिगो की लापरवाही नजर आती है तो वह कंपनी से औपचारिक जवाब मांग सकता है। स्टॉक एक्सचेंजों को भी अपने स्तर पर यह देखने को कहा गया है कि क्या इंटरग्लोब एविएशन की तरफ से लापरवाही हुई है

Market Deskअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 6:55 PM
Indigo Crisis: सेबी इंटरग्लोब एविएशन के खिलाफ डिसक्लोजर नियमों के उल्लंघन की कर रहा जांच
सेबी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन जरूरी डिसक्लोजर करने में नाकाम रही।

इंडिगो में चल रही क्राइसिस सेबी के रडार पर आ गई है। रेगुलेटर ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सेबी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन जरूरी डिसक्लोजर करने में नाकाम रही। सेबी को मामले की शुरुआती जांच में अगर इंडिगो की लापरवाही नजर आती है तो वह कंपनी से औपचारिक जवाब मांग सकता है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

बोर्ड की कमेटीज के रोल की भी जांच

एक सूत्र ने कहा, "डिसक्लोजर इश्यू को SEBI देख रहा है। बोर्ड की कमेटीज की भूमिका की भी जांच हो रही है। संबंधित बोर्ड कमेटीज की मीटिंग के मिनट्स को देखा जा रहा है।" सूत्र ने कहा कि स्टॉक एक्सचेंजों को भी अपने स्तर पर यह देखने को कहा गया है कि क्या किसी तरह की लापरवाही हुई है। उन्हें जांच के बाद रेगुलेटर को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। स्टॉक एक्सचेंज शुरुआती रेगुलेटर्स हैं और यह देखना उनका काम है कि लिस्टेड कंपनियां सेबी के एलओडीआर नियमों का पालन कर रही हैं या नहीं।

डिसक्लोजर के नियमों के उल्लंघन का संदेह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें