इंडिगो में चल रही क्राइसिस सेबी के रडार पर आ गई है। रेगुलेटर ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सेबी इस बात की जांच कर रहा है कि क्या इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन जरूरी डिसक्लोजर करने में नाकाम रही। सेबी को मामले की शुरुआती जांच में अगर इंडिगो की लापरवाही नजर आती है तो वह कंपनी से औपचारिक जवाब मांग सकता है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
