हैरी पॉटर, मैट्रिक्स बनाने वाली Warner Bros बिकने के कगार पर! क्यों आई ये नौबत, कौन हैं खरीदार? जानिए सबकुछ
Warner Bros Discovery sale: Harry Potter, Lord of the Rings और The Matrix जैसी फिल्मों का घर Warner Bros अब बिकने की कगार पर है। विस्तार से जानिए इतनी दिग्गज हॉलीवुड स्टूडियो के बिकने की नौबत क्यों आई। साथ ही, कौन इसे खरीदना चाहता है और क्यों।
भारत में वॉर्नर ब्रदर्स का कंटेंट पहले से ही JioCinema, Amazon Prime Video और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है।
Warner Bros Discovery sale: हॉलीवुड की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक, Warner Bros. Discovery (WBD) अब बिकने के कगार पर है। कंपनी ने पुष्टि की है कि उसे कई 'अनचाही' खरीद प्रस्ताव मिले हैं और वह अपनी रणनीतिक संभावनाओं की समीक्षा कर रही है। इस फिल्म स्टूडियो ने सिनेमा जगत को Harry Potter, The Dark Knight Trilogy, The Matrix, The Lord of the Rings, और DC Universe जैसे नगीने दिए हैं।
वार्नर ब्रदर्स के सामने बिकने की नौबत तब आई है, जब ग्लोबल मीडिया इंडस्ट्री एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। स्ट्रीमिंग सर्विसेज का बढ़ता दबदबा, केबल टीवी की गिरावट और बढ़ते वित्तीय दबाव ने वॉर्नर ब्रदर्स को एक अहम मोड़ पर ला खड़ा किया है।
कर्ज और बदलते बाजार ने बढ़ाई मुश्किल
Warner Bros. Discovery के पास इस समय लगभग 40 अरब डॉलर से ज्यादा का कर्ज है। कंपनी का मानना है कि मौजूदा बाजार परिस्थिति में इस कर्ज को घटाना और बिजनेस को सरल बनाना जरूरी है। WBD के CEO डेविड जासलाव पहले ही कह चुके हैं कि हमें अपने संसाधनों का इस्तेमाल उस जगह करना होगा, जहां भविष्य है।
पारंपरिक टीवी नेटवर्क्स- जैसे CNN, TNT और TBS अब पहले जैसी कमाई नहीं कर रहे। इसके उलट HBO Max और Discovery+ जैसी स्ट्रीमिंग सर्विसेज भी Netflix और Disney+ जैसी कंपनियों से पीछे हैं। इस वजह से WBD ने 2026 तक दो अलग-अलग कंपनियों में विभाजित होने की योजना बनाई है। एक स्टूडियो और स्ट्रीमिंग बिजनेस के लिए, और दूसरी नेटवर्क और न्यूज सेगमेंट के लिए।
कौन हैं संभावित खरीदार
कई बड़ी कंपनियां वॉर्नर ब्रदर्स में दिलचस्पी दिखा चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple, Comcast (NBCUniversal) और Netflix जैसी कंपनियां संभावित खरीदारों में शामिल हैं। हालांकि, नियामक अड़चनों और एंटी-ट्रस्ट कानूनों की वजह से किसी भी सौदे को मंजूरी पाना आसान नहीं होगा।
Apple के लिए वॉर्नर ब्रदर्स का अधिग्रहण उसके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Apple TV+ को मजबूत बना सकता है। वहीं Comcast अगर यह सौदा करती है तो उसे हॉलीवुड के प्रीमियम कंटेंट और एक विशाल फिल्म लाइब्रेरी तक पहुंच मिलेगी। Netflix के लिए यह अधिग्रहण स्टूडियो कंट्रोल और कंटेंट ओनरशिप की दिशा में बड़ा कदम होगा।
Warner Bros. Discovery को खरीदने की रेस में इस वक्त सबसे आगे Paramount-Skydance है। रिपोर्टों के मुताबिक कंपनी ने करीब 22 से 24 डॉलर प्रति शेयर की बोली तैयार की है, जिसमें ज्यादातर हिस्सा नकद होगा। हालांकि WBD ने इसे अभी मंजूरी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि Paramount-Skydance अपने निवेशकों और प्राइवेट इक्विटी पार्टनर्स के साथ मिलकर अगला कदम तय कर रही है।
इस सौदे में टेक और मीडिया की बाकी दिग्गज कंपनियां भी काफी दिलचस्पी दिखा रही हैं। Netflix ने अपने सलाहकार बैंक के जरिए WBD के स्टूडियो और स्ट्रीमिंग यूनिट्स पर बोली लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा Apple और Comcast जैसी कंपनियां भी या तो हिस्सेदारी लेने या कुछ प्रमुख संपत्तियां खरीदने के विकल्पों पर विचार कर रही हैं।
बिक्री की खबरों से शेयरों में उछाल
सौदे की चर्चाओं के बीच WBD के शेयर प्राइस में तेजी भी देखने को मिल रही है। पिछले 6 महीने में ही स्टॉक 163% की जोरदार तेजी आई है। यह तेजी इसलिए भी हैरतंगेज है, क्योंकि बीते 5 साल में वार्नर ब्रदर्स के शेयरों ने सिर्फ 7.26% का रिटर्न दिया है।
निवेशकों का मानना है कि अगर कंपनी अलग-अलग हिस्सों में बंटती है या किसी बड़ी टेक कंपनी के साथ मर्जर करती है, तो उसकी वैल्यू कई गुना बढ़ सकती है।
ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि अगर वॉर्नर ब्रदर्स स्टूडियो और नेटवर्क बिजनेस को अलग करती है, तो मार्केट में उसका वैल्यू अनलॉक होगा। कुछ एनालिस्ट 2026 तक स्टॉक में 20–25% ग्रोथ की संभावना भी जता रहे हैं।
वार्नर ब्रदर्स का फिल्म इंडस्ट्री पर प्रभाव
1923 में चार भाइयों- हैरी, अल्बर्ट, सैम और जैक वॉर्नर ने जब वॉर्नर ब्रदर्स की नींव रखी, तो हॉलीवुड सिर्फ एक प्रयोगशाला था। लेकिन 'The Jazz Singer (1927)' के साथ वॉर्नर ब्रदर्स ने दुनिया को पहली साउंड फिल्म दी। इसने मूक फिल्मों का युग खत्म कर दिया। उसी पल से हॉलीवुड 'आर्ट' से 'इंडस्ट्री' बन गया।
वॉर्नर ब्रदर्स पहली ऐसी स्टूडियो थी जिसने अमेरिका के बाहर भी अपना डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाया और हॉलीवुड को वैश्विक बाजार में बदला। इसकी Harry Potter, The Dark Knight Trilogy, The Matrix, The Lord of the Rings, और DC Universe जैसी फ्रेंचाइजी ने आधुनिक सिनेमा का चेहरा बदल दिया।
वॉर्नर ब्रदर्स ने यह मॉडल बनाया कि कैसे एक सफल कहानी को सीक्वल, गेम्स, सीरीज और मर्चेंडाइज में बदला जा सकता है। आज Marvel, Disney या Netflix भी उसी मॉडल पर काम करते हैं।
फिल्म जगत को स्टूडियो ने दी नई सोच
स्टूडियो ने यह भी दिखाया कि क्रिएटिव टैलेंट और कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर में बैलेंस कैसे बनाया जा सकता है। स्टेनली क्यूब्रिक, क्लिंट ईस्टवुड और क्रिस्टोफर नोलन जैसे डायरेक्टर इसी सिस्टम से उभरे। 'Casablanca', 'Goodfellas', 'The Exorcist' और 'Joker' जैसी फिल्में अब पॉप-कल्चर की परिभाषा हैं।
कंपनी ने ये भी दिखाया कि क्रिएटिव टैलेंट और कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर में बैलेंस कैसे बनाया जा सकता है। नोलन की 'Inception' और 'Tenet' या टॉड फिलिप्स की 'Joker' जैसी फिल्में उसी विरासत की मिसाल हैं।
आज जब डिजिटल युग में कंटेंट की लड़ाई तेज है, Warner Bros. वह आखिरी पारंपरिक स्टूडियो है जिसके पास ब्रांड, विरासत और कंटेंट लाइब्रेरी तीनों हैं। आज की तारीख में उनके पास 6,000 से ज्यादा फिल्मों की लाइब्रेरी है। यही वजह है कि इसका बिकना या किसी टेक कंपनी के साथ मर्ज होना, हॉलीवुड के भविष्य को दोबारा परिभाषित कर सकता है।
भारत और एशिया के लिए क्या मायने
भारत में वॉर्नर ब्रदर्स का कंटेंट पहले से ही JioCinema, Amazon Prime Video और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है। अगर कंपनी किसी ग्लोबल टेक फर्म के साथ मर्ज होती है, तो भारत जैसे बाजारों में इसके डिस्ट्रीब्यूशन और साझेदारी के मॉडल बदल सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर, अगर Apple यह डील करता है, तो भारतीय यूजर्स के लिए Apple TV+ पर हॉलीवुड कंटेंट की मात्रा कई गुना बढ़ सकती है। वहीं Netflix के सौदा करने की स्थिति में उसकी कंटेंट स्ट्रैटेजी में बड़ा बदलाव आएगा।
अब वॉर्नर ब्रदर्स का आगे क्या होगा?
कंपनी की रणनीतिक समीक्षा फिलहाल शुरुआती चरण में है। डेविड जासलाव और बोर्ड यह तय करेंगे कि WBD को आंशिक रूप से बेचना है, पूरी तरह या केवल स्टूडियो यूनिट अलग करनी है।
लेकिन इतना तय है कि यह डील अगर होती है, तो यह मीडिया इंडस्ट्री के इतिहास की सबसे बड़ी बिक्री में से एक होगी और हॉलीवुड का पावर स्ट्रक्चर हमेशा के लिए बदल सकता है।