Paramount और Netflix के बीच छिड़ी जंग, किसकी होगी Warner Bros?

Paramount vs Netflix for Warner Bros: नेटफ्लिक्स के साथ पैरामाउंट अब सीधे टकराव पर उतर आई है। वार्नर को खरीदने के लिए नेटफ्लिक्स ने जो बोली पेश की है, पैरामाउंट ने न सिर्फ उससे बड़ी डील पेश की है, बल्कि तुलना के लिए एक टेबल भी पेश किया है जिसमें दिखाया गया है कि क्योंकि उसकी डील अधिक बेहतर है। डिटेल्स में पढ़ें

अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 9:30 AM
Story continues below Advertisement
पैरामाउंट ने नेटफ्लिक्स की डील से बेहतर अपनी डील को बताने के लिए अपनी डील के साथ तुलना वाला एक टेबल पेश किया है। स्कोप को लेकर पैरामाउंट का कहना है कि यह वार्नर ब्रोस और डिस्कवरी को 100% खरीदेगी जबकि नेटफ्लिक्स ने सिर्फ स्ट्रीमिंग और स्टूडियोज बिजनेस के लिए बिड पेश की है।

Paramount vs Netflix for Warner Bros: वार्नर ब्रोस को खरीदने के लिए दिग्गज ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने $8300 करोड़ की बोली पेश की थी। हालांकि अब वार्नर की बोली नए मोड़ पर पहुंच गई क्योंकि पैरामाउंट से इससे कहीं अधिक बोली पेश कर हलचल बढ़ा दी है। वार्नर के स्टूडियो और स्ट्रीमिंग सर्विस इंफीारियर (Inferior) लिए पैरामाउंट ने $10,840 करोड़ की टेकओवर बिड पेश की है। पैरामाउंट की बिड में वार्नर के लिनियर नेटवर्क्स भी शामिल हैं जोकि नेटफ्लिक्स की बिड में नहीं शामिल हैं। पैरामाउंट का कहना है कि उसने जो डील पेश की है, वह नेटफ्लिक्स के सौदे की तुलना में अधिक शानदार है।

Paramount ने क्यों बताई अपनी डील को Netflix से शानदार?

पैरामाउंट का कहना है कि वार्नर के अधिग्रहण को लेकर नियामकीय मंजूरी लेने में काफी लंबा समय लगने वाला है और इसका नतीजा क्या होगा, इसे लेकर पक्के तौर पर कुछ कह नहीं सकते हैं। इन परिस्थितियों में पैरामाउंट का मानना है कि नेटफ्लिक्स की डील के मुताबिक वार्नर के लिए उसने अधिक शानदार डील पेश की है। ये बातें पैरामाउंट के चेयरमैन और सीईओ डेविड एलिजन (David Ellison) ने सीएनबीसी के साथ इंटरव्यू में कही। हालांकि वह इस सवाल से बचते रहे कि इस खरीदारी की फंडिंग के लिए क्या उनके पिता लैरी एलिजन अपने शेयर बेचेंगे। वैसे रेगुलेटरी फाइलिंग्स से एक और अहम बात पता चली है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर (Jared Kushner) की प्राइवेट इक्विटी फर्म एफिनिटी पार्टनर्स (Affinity Partners) भी पैरामाउंट की बोली का हिस्सा है।


पैरामाउंट ने जारी किया एक कंपेरिजन टेबल

पैरामाउंट ने नेटफ्लिक्स की डील से बेहतर अपनी डील को बताने के लिए अपनी डील के साथ तुलना वाला एक टेबल पेश किया है। स्कोप को लेकर पैरामाउंट का कहना है कि यह वार्नर ब्रोस और डिस्कवरी को 100% खरीदेगी जबकि नेटफ्लिक्स ने सिर्फ स्ट्रीमिंग और स्टूडियोज बिजनेस के लिए बिड पेश की है। कैश कंसिडेरेशन को लेकर पैरामाउंट का कहना है कि नेटफ्लिक्स के प्रति शेयर $23.25 के मुकाबले उसने प्रति शेयर $30.00 के भाव पर बोली पेश की है।

टोटल कंसिडरेशन के मामले में पैरामाउंट ने प्रति शेयर $30 के भाव पर बोली पेश की है जबकि नेटफ्लिक्स की बोली प्रति शेयर $27.75 के भाव पर है। नेटफ्लिक्स ने जो बोली पेश की है, उसमें नेटफ्लिक्स स्टॉक में प्रति शेयर $4.50 भी शामिल है। अब टोटल ऑफर वैल्यू की बात करें तो पैरामाउंट ने प्रति शेयर $30 के भाव पर बोली लगाई है तो नेटफ्लिक्स ने ग्लोबल नेटवर्क्स स्टॉक में प्रति शेयर $1 समेत प्रति शेयर $28.75 के भाव पर बोली लगाई है। साथ ही पैरामाउंट का कहना है कि उसकी बोली को नियामकीय मंजूरी 12 महीने के भीतर मिल सकती है जबकि नेटफ्लिक्स को और लंबा सकता है।

wb netflix vs paramount

Netflix-Warner Bros. Deal: टूटा सौदा तो नेटफ्लिक्स को देने होंगे $5.8 अरब, वार्नर ब्रदर्स के लिए $2.8 अरब रिवर्स ब्रेकअप फीस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।