Netflix-Warner Bros. Deal: टूटा सौदा तो नेटफ्लिक्स को देने होंगे $5.8 अरब, वार्नर ब्रदर्स के लिए $2.8 अरब रिवर्स ब्रेकअप फीस

Netflix का यह मल्टीबिलियन-डॉलर का वादा शो करता है कि इस खरीद को लेकर लड़ाई कितनी तेज हो गई थी। वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के फिल्म स्टूडियो ने सिनेमा जगत को हैरी पॉटर, द मैट्रिक्स, DC Universe जैसे नगीने दिए हैं

अपडेटेड Dec 06, 2025 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
यह ब्रेकअप फीस डील की इक्विटी वैल्यू का 8% है।

नेटफ्लिक्स इंक, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंक के टीवी, फिल्म स्टूडियोज और स्ट्रीमिंग डिवीजन को खरीद रही है। यह डील 72 अरब डॉलर में होगी। इस डील में ब्रेकअप फीस 5.8 अरब डॉलर रखी गई है। अगर डील नेटफ्लिक्स की ओर से तोड़ी जाती है या इसे रेगुलेटरी अप्रूवल नहीं मिल पाता है तो इस अमाउंट को नेटफ्लिक्स को टारगेट यानि कि सेलर को देना होगा। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, यह ब्रेकअप फीस डील की इक्विटी वैल्यू का 8% है। ब्रेकअप फीस के रूप में इतना मोटा अमाउंट तय होने का मतलब है कि नेटफ्लिक्स के अधिकारी इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट हैं कि वे डील को रुकने नहीं देंगे।

नेटफ्लिक्स का यह मल्टीबिलियन-डॉलर का वादा यह भी शो करता है कि वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के टीवी, फिल्म स्टूडियोज और स्ट्रीमिंग डिवीजन की खरीद को लेकर लड़ाई कितनी तेज हो गई थी। इसे खरीदने की रेस में पैरामाउंट स्काईडांस कॉर्प. भी शामिल थी। इस हफ्ते की शुरुआत में पैरामाउंट स्काईडांस ने अपने ऑफर में प्रस्तावित ब्रेकअप फीस को दोगुना से भी ज्यादा करके 5 अरब डॉलर कर दिया था।

रिवर्स ब्रेकअप फीस के तौर पर 2.8 अरब डॉलर का अमाउंट


सौदे के तहत वार्नर ब्रदर्स को के लिए रिवर्स ब्रेकअप फीस के तौर पर 2.8 अरब डॉलर का अमाउंट तय हुआ है। अगर कंपनी के शेयरहोल्डर डील के खिलाफ वोट करते हैं तो वार्नर ब्रदर्स को यह अमाउंट नेटफ्लिक्स को पे करना होगा। वहीं अगर वार्नर ब्रदर्स किसी और के ऑफर को स्वीकार करती है, तो नए खरीदार को यह जुर्माना देना होगा। वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के फिल्म स्टूडियो ने सिनेमा जगत को हैरी पॉटर, द डार्क नाइट ट्रायोलॉजी, द मैट्रिक्स, द लॉर्ड ऑफ रिंग्स और DC Universe जैसे नगीने दिए हैं।

सबसे ज्यादा ब्रेकअप फीस वाले अभी तक के सौदे

ब्लूमबर्ग द्वारा जुटाए गए डेटा के अनुसार, मर्जर एंड एक्वीजीशंस के तहत इतिहास में कुछ सबसे बड़ी ब्रेकअप फीस इस तरह हैं...

AOL/Time Warner Inc.: इस डील की वैल्यू 160 अरब डॉलर थी। अमेरिका ऑनलाइन इंक. ने टाइम वार्नर इंक. को खरीदने के अपने एग्रीमेंट से पीछे हटने पर लगभग 5.4 अरब डॉलर की फीस देने पर सहमति जताई थी। टाइम वार्नर के लिए रिवर्स ब्रेकअप फीस लगभग 3.9 अरब डॉलर थी। यह डील कंप्लीट हुई थी।

Pfizer/Allergan: यह डील 160 अरब डॉलर की थी। ब्रेकअप फीस 3.5 अरब डॉलर तक हो सकती थी। लेकिन मर्जर में एक शर्त थी कि अगर टैक्स कानून में बदलाव होते हैं तो यह फीस कम हो जाएगी। यह डील नहीं हो सकी थी। US द्वारा कॉर्पोरेट टैक्स इनवर्जन पर सख्ती के बाद फाइजर ने सिर्फ 15 करोड़ डॉलर का पेमेंट किया।

Verizon/Verizon Wireless: 130 अरब डॉलर की इस डील में ब्रेकअप फीस 10 अरब डॉलर थी। यह डील वेरिजोन वायरलेस में वोडाफोन की हिस्सेदारी खरीदने के लिए थी। वेरिजोन अगर डील के लिए फाइनेंसिंग नहीं जुटा पाती तो उसे यह अमाउंट वोडाफोन को देना था। वहीं अगर अगर उसका बोर्ड शेयरहोल्डर्स को ट्रांजेक्शन के पक्ष में वोट देने की अपनी सिफारिश बदल देता तो ब्रेकअप फीस 4.64 अरब डॉलर थी। वोडाफोन के लिए रिवर्स ब्रेकअप फीस 1.55 अरब डॉलर थी। अगर शेयरहोल्डर्स ट्रांजेक्शन को मना कर देते तो दोनों में से किसी भी पक्ष को दूसरे को 1.55 अरब डॉलर देने पड़ते। अगर किसी खराब टैक्स रूलिंग की वजह से डील पूरी करना बहुत मुश्किल हो जाता तो वोडाफोन को वह 1.55 अरब डॉलर भी देने पड़ते। यह डील कंप्लीट हुई थी।

AB InBev/SAB Miller: इस डील की वैल्यू 103 अरब डॉलर थी और यह कंप्लीट हुई थी। AB InBev के लिए ब्रेकअप फीस 3 अरब डॉलर थी।

AT&T/T-Mobile USA: 39 अरब डॉलर की इस डील में AT&T के लिए ब्रेकअप फीस 3 अरब डॉलर थी। AT&T ने डॉयचे टेलीकॉम को ब्रेकअप फीस देने के साथ-साथ T-Mobile को रेडियो स्पेक्ट्रम ट्रांसफर करने और एक ज्यादा फायदेमंद नेटवर्क-शेयरिंग एग्रीमेंट करने पर सहमति जताई थी। यह डील रेगुलेटरी विरोध के बाद पूरी नहीं हुई।

Google/Wiz: 32 अरब डॉलर की यह डील कंप्लीट हुई थी। कंपनियों ने सहमति जताई कि अगर डील पूरी नहीं होती है तो Google को लगभग 3.2 अरब डॉलर की ब्रेकअप फीस देगी।

RBI का बिग प्लान, मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए होगी ₹1 लाख करोड़ की खरीदारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।