भारतीय रेलवे से रोज करोड़ों यात्री सफर करते हैं, लेकिन पीक सीजन में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। तब RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) एक अच्छा विकल्प बचता है। RAC का मतलब है एक बर्थ पर दो यात्रियों की शेयरिंग यानी आधी सीट मिलती है लेकिन ट्रेन में चढ़ने का पूरा हक होता है। कई लोग कन्फ्यूज रहते हैं कि क्या ये सफर भर शेयरिंग ही रहेगी? रेलवे नियम साफ कहते हैं - हां, बीच सफर में ये फुल बर्थ में बदल सकती है। आइए स्टेप बाय स्टेप समझें ये कैसे होता है और क्या सावधानियां बरतें।
