Get App

SIP: अगर सिप के पेमेंट में मैं डिफॉल्ट कर गया तो मुझे किस तरह की दिक्कत आ सकती है?

सिप में निवेश रुक जाने से कंपाउंडिंग की रफ्तार सुस्त पड़ जाती है। कई इनवेस्टर का सिप पेमेंट तकनीकी कारणों से बाधित हो जाता है। उदाहरण के लिए सेविंग बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने से सिप का पेमेंट नहीं हो पाता है। ऐसा होने पर सिर्फ उस महीने का आपका सिप का पेमेंट नहीं जाता है

Your Money Deskअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 10:08 PM
SIP: अगर सिप के पेमेंट में मैं डिफॉल्ट कर गया तो मुझे किस तरह की दिक्कत आ सकती है?
सिप कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। यह एक फ्लेक्सिबल प्लान है।

सिप के रास्ते म्यू्चुअल फंड की स्कीम में निवेश करने का एक फायदा यह है कि आप 500-1,000 रुपये से इनवेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं। यह पैसा तय तारीख को आपके सेविंग्स बैंक अकाउंट से कट जाता है। मार्केट्स गिरने पर आपको ज्यादा यूनिट्स एलॉट होती हैं, जबकि मार्केट्स चढ़ने पर कम। इसका फायदा यह है कि लंबी अवधि में आपके निवेश की औसत एनएवी कम रहती है। सवाल यह है कि अगर किसी वजह से आप सिप में पेमेंट नहीं कर पाते हैं तो क्या होगा?

सिप कॉन्ट्रैक्ट नहीं बल्कि फ्लेक्सिबल प्लान है

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कई बार व्यक्ति ऐसी मुश्किल में घिर जाता है, जब उसके लिए निवेश जारी रखना मुमकिन नहीं रह जाता है। अचानक खर्च का बढ़ जाना या नौकरी छूट जाना इसके उदाहरण हैं। अच्छी बात यह है कि सिप कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। यह एक फ्लेक्सिबल प्लान है। अगर किसी वजह से आप सिप से निवेश जारी नहीं रख पाते हैं तो पहले एलॉट हुई यूनिट्स में आपका निवेश बना रहता है।

अकाउंट में बैलेंस नहीं होने से सिप का पेमेंट नहीं होता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें