सिप के रास्ते म्यू्चुअल फंड की स्कीम में निवेश करने का एक फायदा यह है कि आप 500-1,000 रुपये से इनवेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं। यह पैसा तय तारीख को आपके सेविंग्स बैंक अकाउंट से कट जाता है। मार्केट्स गिरने पर आपको ज्यादा यूनिट्स एलॉट होती हैं, जबकि मार्केट्स चढ़ने पर कम। इसका फायदा यह है कि लंबी अवधि में आपके निवेश की औसत एनएवी कम रहती है। सवाल यह है कि अगर किसी वजह से आप सिप में पेमेंट नहीं कर पाते हैं तो क्या होगा?
