पर्सनल लोन आजकल ऐप पर कुछ क्लिक से मिल जाता है, लेकिन यही आसानी कई बार महंगा पड़ जाता है। बैंक का प्री-अप्रूव्ड ऑफर देखकर बिना सोचे लोन ले लेना आम है, लेकिन ब्याज दरें सबसे ऊंची होने से छोटी चूक सालों का बोझ बन जाती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि समस्या लोन लेने में नहीं, बल्कि जल्दबाजी में फैसला लेने में है। आइए जानें वो गलतियां जो ज्यादातर उधारकर्ता करते हैं।
