UPI ने रोजमर्रा के भुगतान को चुटकियों में बदल दिया, लेकिन यही आसानी कई बार फरेब का दरवाज़ा भी खोल देती है। स्क्रीन‑शेयरिंग ऐप, नकली रिफंड लिंक, हूबहू दिखने वाले कस्टमर‑केयर नंबर और चोरी छिपे QR कोड से छोटी‑छोटी गलती भी खाते खाली करवा सकती है। इसलिए परिवार में डिजिटल पक्का नियम बनाना अब ज़रूरी हो गया है ताकि कोई भी सदस्य गलती से पैसा न भेज दे।
