शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए सोशल मीडिया अब बड़ी जानकारी का जरिया बन चुका है, लेकिन इसी के साथ गलत और भ्रामक सलाह का खतरा भी तेजी से बढ़ा है। इसे रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए बाजार नियामक SEBI को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से फर्जी या भ्रामक शेयर मार्केट कंटेंट सीधे हटवाने की ताकत दे दी है। वित्त मंत्रालय की 8 दिसंबर की अधिसूचना के बाद SEBI को सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत अधिकृत प्राधिकरण बना दिया गया है।
