Get App

Nifty Outlook and Strategy : बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market : मेटल और ऑटो शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। साथ ही NBFCs सरकारी बैंक और रियल्टी में भी रौनक है। लेकिन एनर्जी और FMCG पर दबाव देखने को मिल रहा है

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 11:02 AM
Nifty Outlook and Strategy : बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
शॉर्ट टर्म में इंडेक्स पर दबाव बने रहने की संभावना है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,700 पर है। अगर यह लेवल टूटता है, तो इसमें 25,610 और 25,530 की ओर गिरावट आ सकती है

Nifty Outlook : बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई है। निफ्टी दिन के निचले स्तरों से 120 अंक सुधरकर 25800 के ऊपर आ गया है। वहीं बैंक निफ्टी में भी दिन के निचले स्तर से करीब 350 अंकों की तेजी है। उधर मिड और स्मॉलकैप में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। फेड रेट कट के चलते टाटा स्टील में तेजी है। यह शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। वेदांता, मुथुट फाइनेंस और लिंडे इंडिया में मजबूती है। हिंदुस्तान जिंक आज भी वायदा का टॉप गेनर बना। HDFC AMC में भी तेजी। अदानी एनर्जी अच्छी खरीदारी दिख रही है।

मेटल और ऑटो शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। दोनों इंडेक्स करीब एक फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। साथ ही NBFCs सरकारी बैंक और रियल्टी में भी रौनक है। लेकिन एनर्जी और FMCG पर दबाव देखने को मिल रहा है।

आज कैपिटल मार्केट शेयरों में ज्यादा रौनक है। यह इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है। KFIN टेक, नुवामा और 360 ONE वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही BSE, CDSL और एंजेल वन में भी अच्छी मजबूती कायम है।

कल की तगड़ी पिटाई के बाद EMS शेयर फिर से उबरने की कोशिश में हैं। 3-4 फीसदी चढ़कर डिक्सन और KAYENS टेक वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही PG ELECTROPLAST में भी अच्छी मजबूती दिख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें