Nifty Outlook : बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई है। निफ्टी दिन के निचले स्तरों से 120 अंक सुधरकर 25800 के ऊपर आ गया है। वहीं बैंक निफ्टी में भी दिन के निचले स्तर से करीब 350 अंकों की तेजी है। उधर मिड और स्मॉलकैप में आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है। फेड रेट कट के चलते टाटा स्टील में तेजी है। यह शेयर निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल है। वेदांता, मुथुट फाइनेंस और लिंडे इंडिया में मजबूती है। हिंदुस्तान जिंक आज भी वायदा का टॉप गेनर बना। HDFC AMC में भी तेजी। अदानी एनर्जी अच्छी खरीदारी दिख रही है।
