Get App

TotalEnergies ने अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.7% हिस्सेदारी 2778 करोड़ में बेची

टोटलएनर्जीज रिन्यूएबल्स ग्लोबल एनर्जी कंपनी टोटलएनर्जीज की सब्सिडियरी है। फ्रेंच कंपनी टोटलएनर्जी की अपनी दो सब्सिडियरी टोटलएनर्जीज रिन्यूएबल्स और टोटलएनर्जीज सोलर विंड के जरिए अदाणी ग्रीन में सितंबर 2025 में 18.99 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसकी वैल्यू 30,972 करोड़ रुपये थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 11:16 PM
TotalEnergies ने अदाणी ग्रीन एनर्जी में 1.7% हिस्सेदारी 2778 करोड़ में बेची
इस ब्लॉक डील में सबसे बड़ा खरीदार क्वांट म्यूचुअल फंड था। उसने 1.23 फीसदी हिस्सेदारी 1,200 करोड़ रुपये में खरीदी।

टोटलएनर्जीज रिन्यूएबल्स इंडियन ओशन ने अदाणी ग्रीन एनर्जी मं अपनी 1.7 फीसदी हिस्सेदारी 17 इनवेस्टर्स को बेची है। यह ट्रांजेक्शन 10 दिसंबर को ब्लॉक डील्स के जरिए हुआ। अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 989.8 करोड़ रुपये पर बंद हुए। इस स्टॉक में बोलिंगर बैंड्स के लोअर लेवल के करीब ट्रेडिंग हो रही है।

टोटलएनर्जीज रिन्यूएबल्स ग्लोबल एनर्जी कंपनी टोटलएनर्जीज की सब्सिडियरी है। फ्रेंच कंपनी टोटलएनर्जी की अपनी दो सब्सिडियरी टोटलएनर्जीज रिन्यूएबल्स और टोटलएनर्जीज सोलर विंड के जरिए अदाणी ग्रीन में सितंबर 2025 में 18.99 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसकी वैल्यू 30,972 करोड़ रुपये थी।

इस ब्लॉक डील में सबसे बड़ा खरीदार क्वांट म्यूचुअल फंड था। उसने 1.23 फीसदी हिस्सेदारी 1,200 करोड़ रुपये में खरीदी। बाकी 16 इनवेस्टर्स ने 1.62 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। इनमें बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स, एडलाइज म्यूचुअल फंड, वैनगार्ड इमर्जिंग मार्केट्स शेयर इंडेक्स फंड्स, एमिटी होल्डिंग्स, कोहिजन एमके बेस्ट आइडियाज, विसारिया फैमिली ट्रस्ट और Authum Investment शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें