टोटलएनर्जीज रिन्यूएबल्स इंडियन ओशन ने अदाणी ग्रीन एनर्जी मं अपनी 1.7 फीसदी हिस्सेदारी 17 इनवेस्टर्स को बेची है। यह ट्रांजेक्शन 10 दिसंबर को ब्लॉक डील्स के जरिए हुआ। अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 989.8 करोड़ रुपये पर बंद हुए। इस स्टॉक में बोलिंगर बैंड्स के लोअर लेवल के करीब ट्रेडिंग हो रही है।
