Meesho Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी Meesho ने बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर NSE पर अपने IPO प्राइस से करीब 46 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। Meesho का IPO 3 से 5 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों से 79 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने IPO में शेयर ₹111 प्रति शेयर के भाव पर जारी किए थे। अब ब्रोकरेज फर्म भी मीशो पर बुलिश हैं। उन्होंने कंपनी के लिए ₹200 का टारगेट प्राइस दिया है।
