Get App

Meesho Share Price: ₹200 तक जाएगा मीशो का शेयर! जानिए किस वजह से बुलिश हैं ब्रोकरेज

Meesho Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी Meesho के शेयर IPO के बाद मजबूत प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। ब्रोकरेज फर्म Choice Institutional Equities ने स्टॉक पर BUY रेटिंग देते हुए ₹200 का टारगेट प्राइस दिया है। यह मौजूदा भाव से करीब 18 प्रतिशत अपसाइड दिखाता है। जानिए किस वजह से मीशो पर बुलिश है ब्रोकरेज फर्म।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 10:13 PM
Meesho Share Price: ₹200 तक जाएगा मीशो का शेयर! जानिए किस वजह से बुलिश हैं ब्रोकरेज
Meesho के शेयर NSE पर ₹162.50 पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 46.4 प्रतिशत ज्यादा है।

Meesho Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी Meesho ने बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की। कंपनी के शेयर NSE पर अपने IPO प्राइस से करीब 46 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। Meesho का IPO 3 से 5 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों से 79 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने IPO में शेयर ₹111 प्रति शेयर के भाव पर जारी किए थे। अब ब्रोकरेज फर्म भी मीशो पर बुलिश हैं। उन्होंने कंपनी के लिए ₹200 का टारगेट प्राइस दिया है।

NSE और BSE पर कैसी रही लिस्टिंग

Meesho के शेयर NSE पर ₹162.50 पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से 46.4 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं BSE पर शेयर ₹161.20 के स्तर पर खुले, जो करीब 45.23 प्रतिशत का प्रीमियम दिखाता है। लिस्टिंग के तुरंत बाद कंपनी का मार्केट कैप ₹72,751 करोड़ के पार पहुंच गया।

लिस्टिंग के बाद शेयर ने बनाया नया हाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें