Get App

IndiGo के शेयरों को लगा एक और झटका, इस रिपोर्ट ने उड़ाई निवेशकों की नींद

IndiGo Share Price: भारी दिक्कतों से जूझ रही विमानन कंपनी इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के शेयरों में आज फिर बिकवाली का दबाव दिखा। फ्लाइट कैंसिलेशन ने इसके शेयरों पर तो दबाव बनाया ही था, अब एक और रिपोर्ट ने इसका दबाव बढ़ा दिया। जानिए इस रिपोर्ट में क्या है, जिससे निवेशक धड़ाधड़ इसके शेयर बेचने लगे?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 4:01 PM
IndiGo के शेयरों को लगा एक और झटका, इस रिपोर्ट ने उड़ाई निवेशकों की नींद
IndiGo ने पिछले कुछ समय में धड़ाधड़ फ्लाइट्स कैंसल की हैं। इस वजह से कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है। अब इसके चलते कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के लिए गाइडेंस में कटौती कर कर दी।

IndiGo Share Price: मार्केट में दबदबे के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों पर अब एक और दबाव पड़ गया। धड़ाधड़ फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2026 के तीसरी तिमाही के लिए कई वित्तीय पैरामीटर्स पर गाइडेंस में कटौती की तो इसके शेयर और नीचे आ गए। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी के चलते इसने गिरावट को रिकवर कर लिया। आज बीएसई पर यह 0.30% की बढ़त के साथ ₹4823.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.46% की गिरावट के साथ ₹4642.15 तक आ गया था।

क्या बदलाव किया IndiGo ने गाइडेंस में?

इंडिगो ने पिछले कुछ समय में धड़ाधड़ फ्लाइट्स कैंसल की हैं। इस वजह से कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है। अब इसके चलते कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के लिए गाइडेंस में कटौती कर कर दी। इंडिगो का मानना है कि दिसंबर तिमाही में एवरेज सीट किमी (ASK) ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट (7-9%) से लेकर अर्ली डबल डिजिट (10-13%) यानी में रह सकती है जबकि पहले यह अनुमान हाई टीन्स का था। एवरेज सीट किमी एयरलाइन्स के लिए अहम मानक होता है जो यात्रियों को ले जाने की क्षमता को मापता है। हाई सिंगल डिजिट का मतलब 7-9%, अर्ली डबल डिजिट का मतलब 10-13 और हाई टीन्स का मतलब 13-19 माना जाता है।

एवरेज सीट किमी के गाइडेंस में कटौती का मतलब PRASK (पैसेंजर यूनिट रेवेन्यू पर अवेलेबेल सीट किमी) के गाइडेंस को भी इंडिगो ने घटाकर फ्लैट या सुस्त ग्रोथ की तुलना में मिड-सिंगल डिजिट की गिरावट कर दिया। मिड-सिंगल का मतलब 4-6 माना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें