IndiGo Share Price: मार्केट में दबदबे के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों पर अब एक और दबाव पड़ गया। धड़ाधड़ फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2026 के तीसरी तिमाही के लिए कई वित्तीय पैरामीटर्स पर गाइडेंस में कटौती की तो इसके शेयर और नीचे आ गए। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी के चलते इसने गिरावट को रिकवर कर लिया। आज बीएसई पर यह 0.30% की बढ़त के साथ ₹4823.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.46% की गिरावट के साथ ₹4642.15 तक आ गया था।
