नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज (नेफ्रोप्लस) का आईपीओ 10 दिसंबर को खुल गया है। यह डायलिसिस और इससे संबंधित सर्विसेज ऑफर करने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। यह आईपीओ ऐसे वक्त आया है, जब सिंगल-स्पेशियलिटी हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म्स में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ रही है। स्पेशियलिटी मेडिकल सर्विसेज की डिमांड स्ट्रॉन्ग है। बिजनेस के विस्तार के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। इस इश्यू में 12 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है।
