Get App

NephroPlus IPO: निवेश के लिए कैसा है नेफ्रोप्लस का आईपीओ? जानिए इस इश्यू की हर जरूरी बात

NephroPlus ने आईपीओ में शेयर का प्राइस बैंड 438-460 रुपये रखा है। कंपनी का इश्यू 871 करोड़ रुपये का है। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। प्राइस बैंड के अपर लेवल पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,615 करोड़ रुपये आता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 10:45 PM
NephroPlus IPO: निवेश के लिए कैसा है नेफ्रोप्लस का आईपीओ? जानिए इस इश्यू की हर जरूरी बात
कंपनी की लिस्टिंग के बाद इसमें प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी घटकर 66.7 फीसदी पर आ जाएगी, जो अभी 78.9 फीसदी है।

नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज (नेफ्रोप्लस) का आईपीओ 10 दिसंबर को खुल गया है। यह डायलिसिस और इससे संबंधित सर्विसेज ऑफर करने वाली इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है। यह आईपीओ ऐसे वक्त आया है, जब सिंगल-स्पेशियलिटी हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म्स में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ रही है। स्पेशियलिटी मेडिकल सर्विसेज की डिमांड स्ट्रॉन्ग है। बिजनेस के विस्तार के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। इस इश्यू में 12 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है।

ओएफएस में कुछ फंड हाउसेज बेचेंगे शेयर

NephroPlus ने आईपीओ में शेयर का प्राइस बैंड 438-460 रुपये रखा है। कंपनी का इश्यू 871 करोड़ रुपये का है। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। प्राइस बैंड के अपर लेवल पर कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,615 करोड़ रुपये आता है। ओएफस के जरिए कुछ फंड हाउसेज अपने शेयर बेचेंगे। कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन विक्रम वुपल्ला और फैमिली ट्रस्ट्स अपने शेयर नहीं बेच रहे हैं।

2009 में हुई थी कंपनी की शुरुआत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें