Corona Remedies IPO: फार्मास्यूटिकल कंपनी कोरोना रेमेडीज लिमिटेड का IPO आज, 10 दिसंबर को शाम 5 बजे बंद होने वाला है। बोली लगाने के अंतिम दिन इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है। NSE के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, इस IPO को ऑफर पर रखे गए 4.57 मिलियन शेयरों के मुकाबले 229.5 मिलियन शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे यह 50.22 गुना ओवरसब्सक्राइब हो गया।
