Get App

Corona Remedies IPO: अंतिम दिन 50 गुना से ज्यादा मिला सब्सक्रिप्शन, लेटेस्ट GMP से जानिए लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा?

Corona Remedies IPO: बोली लगाने के अंतिम दिन इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है। NSE के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, ₹1,008 से ₹1,062 प्राइस बैंड वाले इस IPO को ऑफर पर रखे गए 4.57 मिलियन शेयरों के मुकाबले 229.5 मिलियन शेयरों के लिए बोलियां मिलीं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 4:07 PM
Corona Remedies IPO: अंतिम दिन 50 गुना से ज्यादा मिला सब्सक्रिप्शन, लेटेस्ट GMP से जानिए लिस्टिंग पर कितना हो सकता है मुनाफा?
Corona Remedies IPO: रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹14,868 है

Corona Remedies IPO: फार्मास्यूटिकल कंपनी कोरोना रेमेडीज लिमिटेड का IPO आज, 10 दिसंबर को शाम 5 बजे बंद होने वाला है। बोली लगाने के अंतिम दिन इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त डिमांड देखने को मिली है। NSE के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, इस IPO को ऑफर पर रखे गए 4.57 मिलियन शेयरों के मुकाबले 229.5 मिलियन शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे यह 50.22 गुना ओवरसब्सक्राइब हो गया।

श्रेणीवार सब्सक्रिप्शन स्टेटस

  • कुल सब्सक्रिप्शन: आईपीओ को कुल 50.22 गुना सब्सक्राइब किया गया।
  • योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs): 32.15 गुना
  • गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs): 14.83 गुना
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें