Vidya Wires Share Price: आईपीओ को मिले बंपर सब्सक्रिप्शन के बावजूद विद्या वायर्स के शेयर बुधवार 10 दिसंबर को सपाट लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को मायूसी हुई। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 52 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। वहीं बीएसई पर इसके शेयरों ने 52.13 रुपये के भाव पर शुरुआत की, जो इसके 52 रुपये के आईपीओ प्राइस के ही बराबर था। यह यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से भी कम रही, जहां इसके शेयरों के 7 प्रतिशत के प्रीमियम साथ लिस्ट होने की संभावना जताई जा रही थी। लिस्टिंग के बाद विद्या वायर्स मार्केट कैप करीब 1,226 करोड़ रुपये के आसपास था।
