Get App

Vidya Wires Shares: 52 रुपये के भाव पर सपाट लिस्ट हुआ शेयर; अब निवेशक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?

Vidya Wires Share Price: आईपीओ को मिले बंपर सब्सक्रिप्शन के बावजूद विद्या वायर्स के शेयर बुधवार 10 दिसंबर को सपाट लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को मायूसी हुई। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 52 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। वहीं बीएसई पर इसके शेयरों ने 52.13 रुपये के भाव पर शुरुआत की, जो इसके 52 रुपये के आईपीओ प्राइस के ही बराबर था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 12:48 PM
Vidya Wires Shares: 52 रुपये के भाव पर सपाट लिस्ट हुआ शेयर; अब निवेशक खरीदें, बेचें या करें होल्ड?
Vidya Wires Shares: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर ₹52 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ

Vidya Wires Share Price: आईपीओ को मिले बंपर सब्सक्रिप्शन के बावजूद विद्या वायर्स के शेयर बुधवार 10 दिसंबर को सपाट लिस्ट हुए, जिससे निवेशकों को मायूसी हुई। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 52 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। वहीं बीएसई पर इसके शेयरों ने 52.13 रुपये के भाव पर शुरुआत की, जो इसके 52 रुपये के आईपीओ प्राइस के ही बराबर था। यह यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से भी कम रही, जहां इसके शेयरों के 7 प्रतिशत के प्रीमियम साथ लिस्ट होने की संभावना जताई जा रही थी। लिस्टिंग के बाद विद्या वायर्स मार्केट कैप करीब 1,226 करोड़ रुपये के आसपास था।

दिलचस्प बात यह है कि IPO के दौरान निवेशकों का जोश कुछ और ही कहानी बयां कर रहा था। विद्या वायर्स का आईपीओ 3 से 5 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था और एक घंटे के अंदर ही पूरा सब्सक्राइब हो गया था। आखिरी दिन तक इस आईपीओ को कुल 26.59 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने लिस्टिंग से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 90 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी क्या करती है?

विद्या वायर्स देश की उन अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो वाइंडिंग और कंडक्टिविटी के लिए इस्तेमाल होने वाले हाई-प्रिसीजन उत्पाद बनाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में प्रिसिजन-इंजीनियर्ड इनेमल वायर्स, इनेमल कॉपर रेक्टेंगुलर स्ट्रिप्स, पेपर-इंसुलेटेड कॉपर कंडक्टर्स, कॉपर बसबार और बेयर कॉपर कंडक्टर्स, स्पेशल वाइंडिंग वायर्स, PV रिबन और एल्युमीनियम पेपर-कवर्ड स्ट्रिप्स वगैरह शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें