Get App

iPhone 16 discount: iPhone 16 पर ₹17,000 की भारी छूट, जानें कीमत और ऑफर्स

iPhone 16 discount: अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। दरअसल, इस समय Apple के iPhone 16 पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन में आपको अपग्रेडेड चिप, सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले और A18 चिपसेट मिलेगा।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 4:21 PM
iPhone 16 discount: iPhone 16 पर ₹17,000 की भारी छूट, जानें कीमत और ऑफर्स
iPhone 16 पर ₹17,000 की भारी छूट, जानें कीमत और ऑफर्स

iPhone 16 discount: अगर आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। दरअसल, इस समय Apple के iPhone 16 पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन में आपको अपग्रेडेड चिप, सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले और A18 चिपसेट मिलेगा। साथ ही इस फोन में आपको Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में आपको 3561mAh की बैटरी मिलेगी। अब चलिए iPhone 16 पर मिलने वाले ऑफर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।

iPhone 16 की कीमत में ₹17,000 से अधिक की भारी गिरावट

जब iPhone 16 भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च हुआ था, तब यह बिल्कुल भी बजट-फ्रेंडली नहीं माना गया था। लेकिन अब Vijay Sales पर इसकी कीमत अचानक काफी कम हो गई है। iPhone 16 का 128GB ब्लैक वेरिएंट अभी सिर्फ 66,490 रुपये में उपलब्ध है। यानी कि कीमत सीधे 13,410 रुपये कम हो गई है।

अगर आप इस फोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से नो कॉस्ट EMI पर खरीदते हैं, तो आपको 4000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस तरह फोन की अंतिम प्रभावी कीमत घटकर 62,490 रुपये हो जाती है। यानि बिना किसी एक्सचेंज ऑफर के आपको कुल 17,410 रुपये की बचत मिल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें