Get App

Amazon India investment: Amazon 2030 तक भारत में करेगा लगभग 35 बिलियन डॉलर का निवेश, जानिए क्या हैं कंपनी का मास्टर प्लान?

Amazon India investment: Amazon 2030 तक भारत में लगभग 35 बिलियन डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपये) का और निवेश करेगी। यह बात Amazon के उभरते बाजारों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने 10 दिसंबर को कही। कंपनी पहले ही पिछले डेढ़ दशक में भारत में 40 बिलियन डॉलर निवेश कर चुकी है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 3:14 PM
Amazon India investment: Amazon 2030 तक भारत में करेगा लगभग 35 बिलियन डॉलर का निवेश, जानिए क्या हैं कंपनी का मास्टर प्लान?
Amazon 2030 तक भारत में करेगा लगभग 35 बिलियन डॉलर का निवेश, जानिए क्या हैं कंपनी का मास्टर प्लान?

Amazon India investment: Amazon 2030 तक भारत में लगभग 35 बिलियन डॉलर (करीब 3 लाख करोड़ रुपये) का और निवेश करेगी। यह बात Amazon के उभरते बाजारों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने 10 दिसंबर को कही। कंपनी पहले ही पिछले डेढ़ दशक में भारत में 40 बिलियन डॉलर निवेश कर चुकी है। यह कदम दिखाता है कि भारत Amazon के लिए दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है।

नई दिल्ली में आयोजित Amazon Smbhav 2025 इवेंट में अग्रवाल ने कहा, “2010 से 2024 के बीच, Amazon ने अपने सभी व्यवसायों में 40 अरब डॉलर का निवेश किया है। हमने 1 करोड़ छोटे व्यवसायों का डिजिटलीकरण किया है और 20 बिलियन डॉलर का कुल निर्यात हासिल किया है। अगर सिर्फ 2024 के आंकड़ों को देखें, तो हमने 28 लाख लोगों को सीधे और अप्रत्यक्ष रूप से मौसमी रोजगार दिया है।”

अग्रवाल ने कहा कि अब तक के निवेश ने Amazon को भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक बना दिया है।

उन्होंने कहा, “अब तक किए गए निवेश और पूरे किए गए वादों के आधार पर, Amazon देश में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है, सबसे बड़ा निर्यात बढ़ाने वाला प्लेटफॉर्म है, और देश में सबसे ज्यादा रोजगार पैदा करने वाली कंपनियों में से एक है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें