शेयर बाजार में लगातार बेचैनी बनी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी आज 10 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि निवेशक इस समय एक बड़े फैसले का इंतजार कर रहे हैं। भारत के साथ पूरी दुनिया के मार्केट्स की इस फैसले पर नजर हैं। अमेरिका की फेडरल रिजर्व बैंक आज देर रात यह फैसला सुनाने वाली है। माना जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक आज लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती करने की तैयारी में है।
