Indigo Crisis Update: इंडिगो संकट के बीच डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने आठ सदस्यों वाली एक निगरानी टीम गठित की है। इनमें से दो सदस्यों को इंडिगो के ऑपरेशन पर नजर रखने के लिए एयरलाइन के कॉरपोरेट ऑफिस में तैनात किया जाएगा। इस बीच, DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को 11 दिसंबर को रेगुलेटर के सामने पेश होने का निर्देश दिया है। उसके बाद बड़ा कदम उठाते हुए ओवरसाइट टीम बनाने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने बताया कि इसे गुरुग्राम स्थित एयरलाइन के कॉर्पोरेट ऑफिस में तैनात किया जाएगा।
