Get App

Indigo Announces Compensation: इंडिगो ने की मुआवजे की घोषणा, एयरलाइन इन हवाई यात्रियों को देगी ₹10,000 के वाउचर, जानें- डिटेल्स

Indigo Announces Compensation: ऑपरेशनल संकट से जूझ रही देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो हाल के दिनों में फ्लाइट रद्द होने या देरी के कारण प्रभावित यात्रियों को 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर देगी। यह वाउचर तीन से पांच दिसंबर 2025 के दौरान फ्लाइट्स रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को दिया जाएगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 3:38 PM
Indigo Announces Compensation: इंडिगो ने की मुआवजे की घोषणा, एयरलाइन इन हवाई यात्रियों को देगी ₹10,000 के वाउचर, जानें- डिटेल्स
Indigo Crisis Update: इंडिगो ने 3-5 दिसंबर की फ्लाइट गड़बड़ी से बुरी तरह प्रभावित यात्रियों को 10,000 रुपये का वाउचर देगी

IndiGo Flight Cancellations Updates: पिछले 10 दिनों से ऑपरेशन संकट से जूझ रही देश की सबसे बड़े एयरलाइन इंडिगो ने फ्लाइट रद्द होने से बुरी तरह प्रभावित यात्रियों यात्रियों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। संकटग्रस्त इंडिया ने गुरुवार (11 दिसंबर) को कहा कि तीन से पांच दिसंबर के दौरान जिन यात्रियों की फ्लाइट रद्द हुई या जिनकी यात्रा में काफी देरी हुई उन्हें मुआवजे के तौर पर 10,000 रुपये देंगे। एयरलाइन उन ग्राहकों को 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर देगी जो पायलट और क्रू की कमी के संकट के कारण एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के बीच घंटों फंसे रहे थे।

हालांकि, इंडिगो ने कहा है कि यह वाउचर सिर्फ तीन से पांच दिसंबर के दौरान फ्लाइट्स रद्द होने से प्रभावित यात्रियों को दिया जाएगा। इंडिगो के हालिया ऑपरेशनल संकट ने हजारों यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है। यह मुआवजा डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के मानदंडों के तहत फ्लाइट रद्द होने पर यात्रियों को दी जाने वाली राशि के अतिरिक्त होगा।

इंडिगो ने अपने बयान में खेद जताते हुए कहा कि तीन, चार और पांच दिसंबर को यात्रा करने वाले उसके कुछ ग्राहक कई घंटों तक कुछ एयरपोर्ट पर फंसे रहे। उनमें से कई भीड़भाड़ से बुरी तरह प्रभावित हुए। बयान में आगे कहा गया, "हम ऐसे गंभीर रूप से प्रभावित ग्राहकों को 10,000 रुपये के ट्रैवल वाउचर प्रदान करेंगे। इन ट्रैवल वाउचर का उपयोग अगले 12 महीनों के दौरान इंडिगो की किसी भी यात्रा के लिए किया जा सकता है।"

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी को रेगुलेटरी दबाव का भी सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने ऑपरेशन को स्थिर करने के लिए इसे विंटर फ्लाइट्स में 10 प्रतिशत की कटौती करने का निर्देश दिया है। इंडिगो दो दिसंबर को व्यवधान शुरू होने से पहले तक प्रतिदिन लगभग 2,300 उड़ानें संचालित कर रही थी।

बयान में कहा गया, "यह वाउचर मौजूदा सरकारी दिशानिर्देशों के तहत की गई प्रतिबद्धता के अतिरिक्त है। इसके अनुसार इंडिगो उन ग्राहकों को उड़ान के ब्लॉक समय के आधार पर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का मुआवजा प्रदान करेगी, जिनकी फ्लाइट्स शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 24 घंटे के भीतर रद्द कर दी गई थीं।"

आज 1,950 से अधिक फ्लाइट्स ऑपरेट करने की योजना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें