Ind Vs SA Weather Report: भारतीय टीम इस समय भारत दौरे पर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला गुरुवार (11 दिसंबर) को मुल्लांपुर में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने कटक में पहला मुकाबला 101 रन से जीतकर बेहतरीन शुरुआत की थी। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पंजाब जाकर अपनी बढ़त मजबूत करना चाहेगी, ताकि लगातार जीत के सिलसिले को बनाए रखते हुए एक और सीरीज अपने नाम करने के करीब पहुंच सके। वहीं मैच के बीच सबकी नजर न्यू चंडीगढ़ के मौसम पर है। आइए जानते हैं क्या मैच में बारिश खलल डाल सकती है।
