Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट, वनडे के बाद अब टी20 सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से हार मिली थी, वहीं वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से मात दी है। वनडे सीरीज जीत के बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि वनडे फॉर्मेट में बैटिंग ऑर्डर को जरूरत से ज्यादा अहमियत दी जाती है। वहीं साउथ अफ्रीका के लेजेंड बैटिंग खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की इस बात पर थोड़ी सहमति जताई है।
एबी डिविलियर्स के मुताबिक टीम के लिए सबसे जरूरी है कि खिलाड़ियों की भूमिकाएं साफ हों, लेकिन साथ-ही-साथ हालात के हिसाब से फ्लेक्सिबिलिटी भी बना रहे। उनका मानना है कि सही बैलेंस मिलने पर टीम मैच में बेहतर प्रदर्शन कर पाती है।
साउथ अफ्रीका पर भारत की 2-1 से वनडे सीरीज जीत के बाद हेड कोट ने कहा था कि वनडे फॉर्मेट में बैटिंग ऑर्डर को जरूरत से ज्यादा अहमियत दी जाती है। इस पर एबी डिविलियर्स ने अपने YouTube चैनल पर रिएक्शन देते हुए कहा, “मैं कुछ हद तक उनकी बात से सहमत हूं। मुझे हमेशा वनडे क्रिकेट में फ्लोटिंग बैटिंग लाइनअप पसंद आया है, लेकिन इसमें एक नाज़ुक बैलेंस होता है, क्योंकि खिलाड़ियों की तय भूमिकाओं में ज्यादा बदलाव करना ठीक नहीं होता।”
डिविलियर्स ने बताया कि बैटिंग लाइनअप को टॉप तीन, मिडिल ऑर्डर चार से छह और अंत में वे खिलाड़ी जो थोड़ा बहुत बल्लेबाजी कर लेते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि टीमें इन सेगमेंट में क्रिएटिव स्ट्रेटेजी अपना सकती हैं, जैसे गेम के हालात के हिसाब से दाएं और बाएं हाथ के कॉम्बिनेशन को बदलना। इसके अलावा, डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली टी20 जीत के बाद भारतीय टीम के परफॉर्मेंस की तारीफ की। उन्होंने कहा, “ये अविश्वसनीय रहा है, खासकर T20 फॉर्मेट के लिए। ये तीनों में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव वाला फॉर्मेट है और इस तरह की कंसिस्टेंसी आपको बताती है कि कुछ तो चल रहा है जो सही दिशा में जा रहा है। मुझे लगता है कि इसका लेना-देना भारतीय क्रिकेट की गहराई से है।”
गौतम गंभीर के मुताबिक, ओपनर्स के अलावा बाकी बल्लेबाजों का नंबर बहुत तय नहीं होना चाहिए। विशाखापत्तनम में भारत की नौ विकेट से जीत के बाद उन्होंने कहा, "वन-डे फॉर्मेट में टीम को बस ये साफ होना चाहिए कि वह किस तरह की रणनीति से खेलना चाहती है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में, ओपनिंग कॉम्बिनेशन को छोड़कर, बैटिंग ऑर्डर बहुत ज्यादा ओवररेटेड होते हैं। टेस्ट क्रिकेट में आपके पास एक फिक्स्ड बैटिंग ऑर्डर होना चाहिए, लेकिन यह बहुत, बहुत ज्यादा ओवररेटेड है।"