Smriti Mandhana: शादी टूटने के बाद पहली बार स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, बताया किससे है सबसे ज्यादा प्यार?

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर कर बताया था कि दोनों परिवारों की आपसी सहमति से उनकी और पलाश की शादी रद्द कर दी गई है। 7 दिसंबर को उन्होंने फैंस और मीडिया से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की थी

अपडेटेड Dec 11, 2025 पर 10:55 AM
Story continues below Advertisement
उन्होंने कहा, 'मुझे क्रिकेट से ज्यादा कुछ भी पसंद नहीं है। इंडिया की जर्सी पहनना ही सबसे बड़ी प्रेरणा है'

Smriti Mandhana Reaction: हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना की शादी टूट गई। संगीतकार पलाश मुच्छल से अपनी शादी रद्द होने के बाद उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से इस पर बात की। स्मृति मंधाना ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर कर बताया था कि दोनों परिवारों की आपसी सहमति से उनकी और पलाश की शादी रद्द कर दी गई है। 7 दिसंबर को उन्होंने फैंस और मीडिया से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की थी।

शादी टूटने के बाद पहली बार स्मृति मंधाना  'एमेजॉन संभव समिट' कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ शामिल हुईं। इवेंट में बोलते हुए, उन्होंने साफ किया कि उनकी पहली और सबसे बड़ी प्राथमिकता क्रिकेट है।

क्या-क्या कहा मंधाना ने?


इवेंट में उन्होंने कहा, 'मुझे क्रिकेट से ज्यादा कुछ भी पसंद नहीं है। इंडिया की जर्सी पहनना ही सबसे बड़ी प्रेरणा है। आप अपनी सारी परेशानियां एक तरफ रख देते हैं और सिर्फ यही आपको जीवन पर ध्यान लगाने में मदद करता है।' 2013 में डेब्यू करने वाली बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने अपने 12 साल के करियर और हाल ही में भारत की वर्ल्ड कप जीत की यात्रा को याद किया। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्हें बल्लेबाजी का जुनून था और मन में था कि एक दिन लोग उन्हें 'वर्ल्ड चैंपियन' कहें।

बचपन का सपना था वर्ल्ड कप जीतना

वर्ल्ड कप जीतने के पल को याद करते हुए उप-कप्तान ने कहा कि यह कई सालों की मेहनत का फल था। 'हम इस जीत का बहुत इंतजार कर रहे थे। मैच से पहले हमने इसे अपने दिमाग में सच होते हुए देखा था। जब स्क्रीन पर वो पल आया, तो रोंगटे खड़े हो गए।' स्मृति ने कहा कि महिला विश्व कप के फाइनल में मिताली राज और झूलन गोस्वामी की मौजूदगी से यह जीत और खास बन गई थी। उन्होंने कहा, 'हम उनके लिए भी जीतना चाहते थे। उनकी आंखों में आंसू देखकर लगा कि ये जीत पूरी महिला क्रिकेट की जीत थी।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।