Indigo Announces Compensation : अगर आप इंडिगो की रद्द उड़ानों में फंसे थे तो ये खबर आपके लिए है। इंडिगो ने रद्द उड़ान मामले में प्रभावित यात्रियों को मुआवजा देने का एलान किया है। इस पर पूरी डिटेल्स के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के रोहन सिंह ने बताया कि उड़ानें रद्द होने के मामले में इंडिगो मुआवजा देगी। टिकट कैंसिल मामले में 5000-10000 रुपए का रिफंड मिलेगा। प्रभावित यात्रियों के अतिरिक्त 10,000 रुपए के वाउचर्स मिलेंगे। यात्री के लिए 1 साल तक ट्रैवल वाउचर्स वैलिड रहेगा। इसके लिए यात्रियों को कंपनी की वेबसाइट customer.experience@goindigo.in पर मेल करना होगा
