iPhone 15 Pro price cut: iPhone 17 सीरीज भले ही अभी-अभी लॉन्च हुई हो, लेकिन 2025 में भी iPhone 15 Pro की चमक कम नहीं हुई है। यकीन करना मुश्किल है, लेकिन 15 Pro को लॉन्च हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं और फिर भी यह आज के सबसे भरोसेमंद और बेहतरीन फ्लैगशिप फोनों में से एक है। भले ही Apple ने इसे आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया हो, लेकिन JioMart पर जोरदार डिस्काउंट मिलने के बाद iPhone 15 Pro एक बार फिर चर्चा में आ गया है। अगर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए प्रीमियम iPhone पर स्विच करना चाहते हैं, तो यह डील आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। अब चलिए जानते इस फोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में।
