Get App

iPhone 15 Pro price cut: iPhone 15 Pro पर ₹71,000 तक का डिस्काउंट, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 15 Pro price cut: iPhone 17 सीरीज भले ही अभी-अभी लॉन्च हुई हो, लेकिन 2025 में भी iPhone 15 Pro की चमक कम नहीं हुई है। यकीन करना मुश्किल है, लेकिन 15 Pro को लॉन्च हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं और फिर भी यह आज के सबसे भरोसेमंद और बेहतरीन फ्लैगशिप फोनों में से एक है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 3:08 PM
iPhone 15 Pro price cut: iPhone 15 Pro पर ₹71,000 तक का डिस्काउंट, जानें कीमत और फीचर्स
iPhone 15 Pro पर ₹71,000 तक का डिस्काउंट, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 15 Pro price cut: iPhone 17 सीरीज भले ही अभी-अभी लॉन्च हुई हो, लेकिन 2025 में भी iPhone 15 Pro की चमक कम नहीं हुई है। यकीन करना मुश्किल है, लेकिन 15 Pro को लॉन्च हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं और फिर भी यह आज के सबसे भरोसेमंद और बेहतरीन फ्लैगशिप फोनों में से एक है। भले ही Apple ने इसे आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया हो, लेकिन JioMart पर जोरदार डिस्काउंट मिलने के बाद iPhone 15 Pro एक बार फिर चर्चा में आ गया है। अगर आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए प्रीमियम iPhone पर स्विच करना चाहते हैं, तो यह डील आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। अब चलिए जानते इस फोन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में।

JioMart पर Apple iPhone 15 Pro की कीमत में कटौती

JioMart ने लंबे समय में किसी पुराने iPhone पर सबसे बड़ी छूट दी है। iPhone 15 Pro (128GB) की कीमत फिलहाल 62,953 रुपये है, जो इसकी लॉन्च कीमत 1,34,900 रुपये से 71,947 रुपये कम है। यह कोई छोटी-मोटी गिरावट नहीं, बल्कि पूरी तरह से गिरावट है।

और अगर आपके पास SBI Co-Brand Platinum Credit Card है, तो आपको इस पर अतिरिक्त 5% तक का कैशबैक (अधिकतम ₹1,000) भी मिल सकता है, जो इस डील को और भी आकर्षक बनाता है। यह एक ऐसा फोन है, जिसने कभी प्रीमियम सेगमेंट में राज किया था, उसे लगभग आधी कीमत में खरीदना किसी ड्रीम डील से कम नहीं लगता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें