Redmi Note 15 Pro 4G: अगर आप मिड रेंज में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल, Xiaomi अपनी लोकप्रिय स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 15 में एक नया मॉडल जोड़ने की तैयारी कर रही है। यह नया फोन Redmi Note 15 Pro 4G होगा, जबकि इससे पहले कंपनी ने इसका 5G वेरिएंट लॉन्च कर दिया था। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की जानकारी यूरोपियन रिटेल्स के जरिए सामने आई है। फिलहाल इस मिड-रेंज स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
Redmi Note 15 Pro 4G: फीचर्स (संभावित)
Redmi Note 15 Pro 4G में 6.77 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 1280p+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी। इस फोन को 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए microSD स्लॉट दिया जा सकता है। फोन में 6,500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को करेगी। कैमरे की बात करें तो Redmi के इस अपकमिंग फोन में 200MP का 1/1.4 इंच कैमरा सेंसर मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Redmi Note 15 Pro 4G स्मार्टफोन में MediaTek Helio G200 Ultra प्रोसेसर मिल सकता है। इससे पहले कंपनी 5G कनेक्टिविटी वाले वेरिएंट को इससे ज्यादा पावरफुल MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट के साथ मार्केट में उतार चुकी है। MediaTek का Helio G200 Ultra प्रोसेसर भले ही परफॉर्मेंस के मामले में Dimensity 7400 Ultra के बराबर न हो, लेकिन यह चिपसेट डेली यूज के दौरान बेस्ट परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
Redmi Note 15 Pro 4G: कीमत
Gizmochina ने रिटेल स्टोर की लिस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट वाले इस फोन को इटली में €293.90 (करीब 31,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को कई स्टोर्स में धीरे-धीरे टीज कर रही है। अगर यह फोन तय की गई प्राइस रेंज में लॉन्च होता है, तो इसे कई यूजर्स अपनी पहली पसंद के रूप में चुन सकते हैं।