कैपिटल मार्केट से जुड़ी कई कंपनियों के शेयरों में बुधवार को 5% तक की गिरावट देखने मिली। इसमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) और Angel One जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन स्टॉक्स में लगातार तीसरे दिन बिकवाली जारी रही।

कैपिटल मार्केट से जुड़ी कई कंपनियों के शेयरों में बुधवार को 5% तक की गिरावट देखने मिली। इसमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) और Angel One जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन स्टॉक्स में लगातार तीसरे दिन बिकवाली जारी रही।
BSE सबसे ज्यादा दबाव में
कैपिटल मार्केट शेयरों में BSE बुधवार को टॉप लूजर्स में रहा। स्टॉक 5% से ज्यादा टूट गया और हफ्ते के तीन ट्रेडिंग सेशंस में कुल मिलाकर करीब 8% गिर चुका है।
Angel One की चाल भी कमजोर
Angel One के शेयर बुधवार को करीब 2.5% नीचे बंद हुए। स्टॉक पिछले 6 में से 5 ट्रेडिंग सेशंस में गिरावट में रहा है। इस हफ्ते के तीन कारोबारी दिनों में Angel One का शेयर करीब 6% टूट चुका है।
CDSL में भी दिखी कमजोरी
CDSL का प्रदर्शन इन सभी में सबसे कमजोर रहा। बुधवार को शेयर 2.7% गिरा और पिछले 9 में से 8 ट्रेडिंग सेशंस में इसमें गिरावट दर्ज की गई है। इस हफ्ते अब तक CDSL का स्टॉक करीब 5% नीचे आ चुका है।
गिरावट भारी वॉल्यूम के साथ नहीं
हालांकि, BSE के शेयरों में गिरावट बहुत ज्यादा वॉल्यूम के साथ नहीं आई। बुधवार को करीब 44 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जो इसके 20-दिन के औसत 44 लाख शेयरों के बराबर है।
CDSL और Angel One में भी कमजोर वॉल्यूम
CDSL में बुधवार को 14 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। वहीं, इसका 20-दिन का औसत वॉल्यूम 16 लाख शेयर है। Angel One में भी ट्रेडिंग वॉल्यूम कमजोर रहा। यहां 4.4 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जबकि 20-दिन का औसत वॉल्यूम 8.3 लाख शेयर है।
MCX भी दबाव में, यहां भी वॉल्यूम कम
MCX के शेयर भी बुधवार को अपने कैपिटल मार्केट सेक्टर के अन्य शेयरों के साथ गिरे। यहां करीब 5 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि 20-दिन का औसत वॉल्यूम 5.25 लाख शेयर है।
52-वीक हाई से कितनी गिरावट
परफॉर्मेंस देखें तो BSE का शेयर अपने हालिया 52-वीक हाई ₹3,030 से करीब 15% नीचे आ चुका है। Angel One का स्टॉक अपने 52-वीक हाई से करीब 29% गिर चुका है।
वहीं, MCX का शेयर, जो हाल ही में ₹10,000 के स्तर को पार कर गया था। अब उन स्तरों से नीचे ट्रेड कर रहा है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।