Stocks Crash: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में बुधवार 10 दिसंबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। Kaynes Technologies में आई तेज बिकवाली का असर Dixon Technologies, Amber Enterprises और PG Electroplast पर भी पड़ा और इन स्टॉक्स में 9% तक की गिरावट दर्ज की गई।
