Get App

Stocks Crash: Kaynes के बाद डिक्सन टेक और एंबर एंटरप्राइजेज में भी बिकवाली की आंधी, 9% तक गिरे स्टॉक्स

Stocks Crash: EMS सेक्टर के स्टॉक्स में तेज बिकवाली देखी गई है। Kaynes, Dixon, Amber और PG Electroplast में 9 प्रतिशत तक गिरावट आई। ब्रोकरेज टारगेट कट और कमजोर सेंटीमेंट से निवेशकों की चिंता बढ़ी है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 3:41 PM
Stocks Crash: Kaynes के बाद डिक्सन टेक और एंबर एंटरप्राइजेज में भी बिकवाली की आंधी, 9% तक गिरे स्टॉक्स
Kaynes Technology का स्टॉक 10.51%गिरकर 3,876 रुपये पर बंद हुआ।

Stocks Crash: इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में बुधवार 10 दिसंबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। Kaynes Technologies में आई तेज बिकवाली का असर Dixon Technologies, Amber Enterprises और PG Electroplast पर भी पड़ा और इन स्टॉक्स में 9% तक की गिरावट दर्ज की गई।

Dixon Technologies में भारी दबाव

Dixon Technologies के शेयर बुधवार को 9% से ज्यादा टूट गए, जो इस साल जनवरी के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट है। स्टॉक में जबरदस्त वॉल्यूम भी देखने को मिला, जहां 6.3 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ। वहीं, 20-दिन का औसत वॉल्यूम करीब 1.9 लाख शेयर का है। Dixon के शेयर पिछले 10 में से 9 ट्रेडिंग सेशंस में गिरावट में रहे हैं।

ब्रोकरेज फर्म Philip Capital ने अक्टूबर में डिक्सन स्टॉक पर ‘Sell’ यानी बेचने की रेटिंग दी थी। ब्रोकेरज ने डिक्सन के लिए ₹9,085 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया था। उस वक्त स्टॉक ₹16,610 पर ट्रेड कर रहा था, जो अब करीब 25% टूटकर ₹12,366 पर आ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें