प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन किया। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और इजराइल के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के तरीकों पर चर्चा की और आतंकवाद के प्रति अपनी ज़ीरो-टॉलरेंस नीति को दोहराया। सरकारी बयान के मुताबिक, मोदी और नेतन्याहू ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी में हो रही लगातार प्रगति पर संतोष जताया और दोनों देशों के आपसी हितों के लिए रिश्तों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता फिर से जताई।
