Get App

Stocks to Watch: 11 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 16 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: गुरुवार 11 दिसंबर के कारोबार में 16 स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इसकी वजह अधिग्रहण, बड़े ऑर्डर, रेगुलेटरी मंजूरी, राइट्स इश्यू और नई डील्स की खबरें हैं। इससे इन स्टॉक्स में हलचल दिख सकती है। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 8:28 PM
Stocks to Watch: 11 दिसंबर को फोकस में रहेंगे ये 16 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
बैंक ऑफ बड़ौदा ने चुनिंदा अवधि के लिए MCLR में कटौती की है।

Stocks to Watch: गुरुवार 11 दिसंबर के कारोबार में बाजार की नजर 16 कंपनियों के स्टॉक्स पर रहेंगी। कहीं अधिग्रहण और बड़े ऑर्डर की खबरें हैं, तो कहीं रेगुलेटरी मंजूरी, राइट्स इश्यू और नई साझेदारियों ने हलचल बढ़ा दी है। बैंकिंग, डिफेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मा और एनर्जी जैसे अहम सेक्टर फोकस में रहेंगे। ऐसे में इन 16 स्टॉक्स में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Tata Steel

टाटा ग्रुप की टाटा स्टील के बोर्ड ने Thriveni Pellets में 50.01 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। यह डील ₹636 करोड़ में होगी। इस कदम से कंपनी की कच्चे माल की सप्लाई चेन और ज्यादा मजबूत होने की उम्मीद है।

LIC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें