Get App

Income Tax Refund: अभी तक नहीं आया इनकम टैक्स रिफंड? जानिये क्यों हो रही है देरी

Income Tax Refund: क्या आपका भी इनकम टैक्स रिटर्न अभी तक नहीं आया है? आईटीआर फाइल करने के बाद समय पर रिफंड मिल जाए, यही हर टैक्सपेयर चाहता है। लेकिन इस साल हालात अलग हैं। हजारों लोग अभी भी अपने इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 5:08 PM
Income Tax Refund: अभी तक नहीं आया इनकम टैक्स रिफंड? जानिये क्यों हो रही है देरी
Income Tax Refund: क्या आपका भी इनकम टैक्स रिटर्न अभी तक नहीं आया है?

Income Tax Refund: क्या आपका भी इनकम टैक्स रिटर्न अभी तक नहीं आया है? आईटीआर फाइल करने के बाद समय पर रिफंड मिल जाए, यही हर टैक्सपेयर चाहता है। लेकिन इस साल हालात अलग हैं। हजारों लोग अभी भी अपने इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। देरी इतनी बढ़ गई है कि सोशल मीडिया पर भी लोग शिकायतें कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार देरी कई वजहों से हो रही है। साल 2025 में देर से फॉर्म जारी होने से लेकर कड़े वेरिफिकेशन के कारण रिफंड मिलने में देरी हो रही है।

रिफंड स्लो क्यों है? फॉर्म लेट और फाइलिंग विंडो छोटी

टैक्स एक्सपर्ट्स के अनुसार इस साल ITR फॉर्म और यूटिलिटीज देर से जारी हुईं। इसकी वजह से लोगों को फाइलिंग के लिए कम समय मिला और एक साथ भारी संख्या में रिटर्न फाइल हुए। ClearTax की CA शेफाली मुंद्रा के मुताबिक फॉर्म लेट आए, फाइलिंग विंडो छोटी हुई और रिटर्न्स की बंचिंग CPC पर लोड बन गई। जब लाखों रिटर्न एक साथ पहुंचते हैं, तो प्रोसेसिंग नैचुरली धीमी हो जाती है।

डेटा-मिसमैच पर सख्त जांच, AIS और 26AS का रोल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें