Income Tax Refund: क्या आपका भी इनकम टैक्स रिटर्न अभी तक नहीं आया है? आईटीआर फाइल करने के बाद समय पर रिफंड मिल जाए, यही हर टैक्सपेयर चाहता है। लेकिन इस साल हालात अलग हैं। हजारों लोग अभी भी अपने इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। देरी इतनी बढ़ गई है कि सोशल मीडिया पर भी लोग शिकायतें कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार देरी कई वजहों से हो रही है। साल 2025 में देर से फॉर्म जारी होने से लेकर कड़े वेरिफिकेशन के कारण रिफंड मिलने में देरी हो रही है।
