Get App

टैक्स ऑफिसर ने पूछा आपके हेयरकट से लेकर परफ्यूम का बिल? जानिये आपको क्या देना होगा जवाब

Income Tax: क्या आपसे भी इनकम टैक्स विभाग ने आपके राशन के खर्च, हेयरकट बिल या परफ्यूम की कॉस्ट पूछी है? अगर हाल ही में आपको इनकम टैक्स विभाग की ओर से कोई नोटिस आया है जिसमें आपके पर्सनल खर्च जैसे किराना, हेयरकट, परफ्यूम या कैश खर्च के बारे में पूछा गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 11, 2025 पर 5:08 PM
टैक्स ऑफिसर ने पूछा आपके हेयरकट से लेकर परफ्यूम का बिल? जानिये आपको क्या देना होगा जवाब
Income Tax: क्या आपसे भी इनकम टैक्स विभाग ने आपके राशन के खर्च, हेयरकट बिल या परफ्यूम की कॉस्ट पूछी है?

Income Tax: क्या आपसे भी इनकम टैक्स विभाग ने आपके राशन के खर्च, हेयरकट बिल या परफ्यूम की कॉस्ट पूछी है? अगर हाल ही में आपको इनकम टैक्स विभाग की ओर से कोई नोटिस आया है जिसमें आपके पर्सनल खर्च जैसे किराना, हेयरकट, परफ्यूम या कैश खर्च के बारे में पूछा गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आजकल कई टैक्सपेयर्स को ऐसे नोटिस मिल रहे हैं। क्योंकि विभाग आपकी लाइफस्टाइल और आपकी आय में कोई मिसमैच तो नहीं है, इसे क्रॉस-चेक कर रहा है।

टैक्स डिपार्टमेंट क्यों पूछ रहा है पर्सनल खर्च?

टैक्स अधिकारियों को सेक्शन 142(1) के तहत अधिकार है कि वे किसी भी टैक्सपेयर से उनके पर्सनल खर्च का पूरा ब्रेकअप मांग सकते हैं। अगर सिस्टम को दिखता है कि आपकी घोषित आय के मुकाबले आपका खर्च ज्यादा है, या आपके कैश विदड्रॉल और कार्ड खर्च में गड़बड़ है, तो तुरंत ऐसी पूछताछ शुरू हो जाती है। बैंक ट्रांजेक्शन, कार्ड पेमेंट, कैश खर्च और AIS/TDS डेटा सबका मिलान किया जाता है।

किस तरह के लोगों को ऐसे नोटिस ज्यादा मिल रहे हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें