Income Tax: क्या आपसे भी इनकम टैक्स विभाग ने आपके राशन के खर्च, हेयरकट बिल या परफ्यूम की कॉस्ट पूछी है? अगर हाल ही में आपको इनकम टैक्स विभाग की ओर से कोई नोटिस आया है जिसमें आपके पर्सनल खर्च जैसे किराना, हेयरकट, परफ्यूम या कैश खर्च के बारे में पूछा गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आजकल कई टैक्सपेयर्स को ऐसे नोटिस मिल रहे हैं। क्योंकि विभाग आपकी लाइफस्टाइल और आपकी आय में कोई मिसमैच तो नहीं है, इसे क्रॉस-चेक कर रहा है।
