साल खत्म होने को है और अगर आपका इनकम टैक्स रिफंड अभी तक बैंक खाते में नहीं पहुंचा, तो घबराने की कोई बात नहीं। आयकर विभाग ने बाकी बचे रिफंड जारी करने तेजी पकड़ ली है। पिछले दो दिनों में हजारों करदाताओं को उनका पैसा मिल चुका है, वो भी उम्मीद से ज्यादा रकम के साथ। CBDT चीफ रवि अग्रवाल ने नवंबर में ही ऐलान किया था कि दिसंबर तक सभी पेंडिंग रिफंड क्लियर हो जाएंगे। देरी का एक फायदा ये है कि आपको ब्याज भी मिलेगा।
