Corona Remedies IPO: फार्मास्यूटिकल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कोरोना रेमेडीज लिमिटेड के ₹655.37 करोड़ के IPO को बोली लगाने के दूसरे दिन निवेशकों का मजबूत समर्थन देखने को मिल रहा है। ₹1,008 से ₹1,062 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर पेश किया गया यह इश्यू अब तक के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार 5.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जिसमें रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की जबरदस्त हिस्सेदारी है।
गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs): 13.74x
योग्य संस्थागत खरीदार (QIBs): 0.11x
पहले दिन 62% सब्सक्रिप्शन के मुकाबले दूसरे दिन NIIs (13.74x) और RIIs (4.67x) ने तेजी से बोली लगाई है, जबकि QIB सेगमेंट में बोली लगनी अभी बाकी है।
यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसका अर्थ है कि बिक्री से प्राप्त धन मौजूदा प्रमोटर को जाएगा।
क्या लिस्टिंग पर मिलेगा बड़ा मुनाफा?
कोरोना रेमेडीज के शेयरों का अनलिस्टेड बाजार में मजबूत रुझान बरकरार है, जो निवेशकों के उत्साह को दर्शाता है। अनलिस्टेड मार्केट ट्रैकिंग वेबसाइटों के अनुसार, कोरोना रेमेडीज आईपीओ का जीएमपी आज ₹257 से ₹290 प्रति शेयर चल रहा है। यह जीएमपी ऊपरी प्राइस बैंड (₹1,062) पर लगभग 27.31% के लिस्टिंग प्रीमियम का संकेत देता है। इस प्रीमियम के साथ, शेयर ₹1,352 के आसपास लिस्ट हो सकता है, जिससे शुरुआती निवेशकों को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।