Get App

मेहिल मिस्त्री ने NCPA की काउंसिल से भी दिया इस्तीफा, विजय सिंह ने ली उनकी जगह

मिस्त्री सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के नॉमिनी के रूप में एनपीसीए की काउंसिल में शामिल थे। इससे पहले उन्हें टाटा ट्रस्ट्स के बोर्ड से बाहर कर दिया गया था। इसकी वजह ट्रस्टीज के बीच चल रही आपसी खींचतान थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 9:06 PM
मेहिल मिस्त्री ने NCPA की काउंसिल से भी दिया इस्तीफा, विजय सिंह ने ली उनकी जगह
नेशनल सेंटर पर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनपीसीए) मुंबई में है। जेआरडी टाटा की पहल से इसकी स्थापना 1969 में हुई थी।

मेहिल मिस्त्री ने अब प्रतिष्ठित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) की गवर्निंग काउंसिल या बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले उन्हें टाटा ट्रस्ट्स के बोर्ड से बाहर कर दिया गया था। इसकी वजह ट्रस्टीज के बीच चल रही आपसी खींचतान थी। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी।

एनपीसीए में मिस्त्री की जगह विजय सिंह ने ली

NCPA में मिस्त्री की जगह विजय सिंह ने ली है। वह टाटा ट्रस्ट्स के ट्रस्टी हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। मिस्त्री सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के नॉमिनी के रूप में एनपीसीए की काउंसिल में शामिल थे। वह ट्रस्ट्स के दूसरे प्रतिनिधियों जहांगीर एच जहांगीर और परमीत झावेरी के साथ काउंसिल में शामिल थे। एनसीपीए के बोर्ड से उनका इस्तीफा टाटा ट्रस्ट्स से उनके बाहर होने के ठीक बाद हुआ है। इसे टाटा ग्रुप के एक पुराने सहयोगी के लिए बड़े नुकसान के रूप में देखा जा रहा है।

1969 में हुई थी एनसीपीए की स्थापना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें