Market trend : 9 दिसंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स,सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत फ्लैट से नेगेटिव रहने की संभावना है। GIFT निफ्टी गिरावट के साथ 25905 के आसपास ट्रेड करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। 9 दिसंबर को अमेरिकी ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और फेडरल रिज़र्व के रेट फैसले से पहले सतर्कता के माहौल के कारण भारतीय इक्विटी इंडेक्स लगातार दूसरे सेशन में गिरावट के साथ बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 436.41 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरकर 84,666.28 पर और निफ्टी 120.9 अंक या 0.47 प्रतिशत गिरकर 25,839.65 पर बंद हुआ था।
