इंडिगो ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी बनने के लिए खास स्ट्रेटेजी अपनाई थी। उसने कॉस्ट कम से कम रखने पर फोकस किया। एयरक्राफ्ट का मैक्सिमम इस्तेमाल किया। इसका फायदा कंपनी को मिला। उसकी बाजार हिस्सेदारी 60 फीसदी से ज्यादा हो गई। कंपनी ने हवाई सेवाओं की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए 900 से ज्यादा एयरबस के ऑर्डर दिए। रोजाना 2,100 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करने वाली इस कंपनी पर अब सेफ्टी के नए नियमों और वर्कफोर्स पर बढ़ते दबाव का असर पड़ता दिख रहा है।
