Get App

Indigo Airlines News: इंडिगो की सबसे बड़ी ताकत अब सबसे बड़ी मुश्किल बन गई है, जानिए इंडिगो का यह पूरा मामला क्या है

Indigo Airlines News: रोजाना 2,100 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करने वाली इंडिगो पर अब सेफ्टी के नए नियमों और वर्कफोर्स पर बढ़ते दबाव का असर दिख रहा है। पायलट्स में थकान की समस्या बढ़ने के बाद डीजीसीए ने आराम करने के समय को हर सप्ताह 36 से बढ़ाकर 48 घंटे कर दिया है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 5:22 PM
Indigo Airlines News: इंडिगो की सबसे बड़ी ताकत अब सबसे बड़ी मुश्किल बन गई है, जानिए इंडिगो का यह पूरा मामला क्या है
एनालिस्ट्स का कहना है कि इंडिगो को अब स्ट्रक्चरल इश्यू से जूझना पड़ रहा है। काफी सुबह की फ्लाइट्स में देरी का असर पूरे दिन के फ्लाइट्स शिड्यूल पर पड़ रहा है।

इंडिगो ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी बनने के लिए खास स्ट्रेटेजी अपनाई थी। उसने कॉस्ट कम से कम रखने पर फोकस किया। एयरक्राफ्ट का मैक्सिमम इस्तेमाल किया। इसका फायदा कंपनी को मिला। उसकी बाजार हिस्सेदारी 60 फीसदी से ज्यादा हो गई। कंपनी ने हवाई सेवाओं की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए 900 से ज्यादा एयरबस के ऑर्डर दिए। रोजाना 2,100 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करने वाली इस कंपनी पर अब सेफ्टी के नए नियमों और वर्कफोर्स पर बढ़ते दबाव का असर पड़ता दिख रहा है।

दूसरी एयरलाइंस के मुकाबले इंडिगो एयक्राफ्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करती है

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि Indigo का यूटिलाइजेशन लेवल बाकी मार्केट से काफी ज्यादा रहा है। एयर इंडिया जैसी फुल-सर्विस एयरलाइन आम तौर पर अपने फ्लीट्स का इस्तेमाल रोजाना 10 घंटे से कम समय तक करती है। इंडिगो अपने एयरक्राफ्ट्स का रोजाना 11-13 घंटे इस्तेमाल करती रही है। नए नियमों के लागू होने पर क्रू के आराम करने का समय बढ़ गया है। इसका असर इंडिगो की सेवाएं पर पड़ रहा है।

इंडिगो की प्रत्येक सीट की कॉस्ट दूसरी एयरलाइंस के मुकाबले काफी कम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें