घरेलू बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए केंद्रीय बैंक RBI ने बड़ा ऐलान किया है। आरबीआई का कहना है कि ₹1 लाख करोड़ की ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस (OMO) खरीदारी के जरिए मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाया जाएगा। साथ ही आरबीआई ने इस महीने दिसंबर में $500 करोड़ के त्रिवर्षीय अमेरिकी डॉलर/भारतीय रुपये के जरिए भी लिक्विडिटी को बढ़ाएगा। बता दें कि आज आरबीआई ने इस साल 2025 की आखिरी मौद्रिक नीतियों का ऐलान कर दिया। केंद्रीय बैंक की मौद्रित नीतियों की कमेटी (MPC) ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.25% पर्सेंटेज प्वाइंट्स की कटौती का फैसला किया है। रेपो रेट अब कम होकर 5.25% पर आ गई है।
