RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम जनता को राहत देने के लिए एक अहम कदम उठाते हुए रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। नई दरों के लागू होने के साथ ही होम लोन, कार लोन और अन्य तरह के रिटेल लोन की EMI और कम होने की संभावना है। इससे उपभोक्ताओं की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा और बाजार में मांग बढ़ने की उम्मीद है, जो अर्थव्यवस्था की गति को बढ़ावा दे सकती है।
