Get App

हम रोज सड़क पर चलते हैं, लेकिन कभी सोचा क्यों होती हैं काली?

Interesting Facts: हम रोज सड़कें इस्तेमाल करते हैं। ऑफिस जाने, स्कूल छोड़ने, मार्केट या रिश्तेदारों के घर जाने के लिए। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अधिकतर सड़कें काली ही क्यों होती हैं? ये सिर्फ संयोग नहीं, बल्कि इसके पीछे कई वैज्ञानिक और व्यावहारिक कारण हैं, जो सड़क की सुरक्षा, टिकाऊपन और उपयोगिता से जुड़े हैं

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 9:06 AM
हम रोज सड़क पर चलते हैं, लेकिन कभी सोचा क्यों होती हैं काली?
Interesting Facts: अधिकतर सड़कों का निर्माण कोलतार (बिटुमेन) से होता है।

हम हर दिन सड़कें बार-बार इस्तेमाल करते हैं—सुबह ऑफिस जाने के लिए, बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए, मार्केट या दुकानों तक पहुंचने के लिए, या फिर रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाने के लिए। सड़कें हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं, फिर भी हम अक्सर इनके बारे में सोचते नहीं। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि अधिकतर सड़कें काले रंग की ही क्यों होती हैं? शायद कभी किसी ने पूछा हो, 'सड़कों का रंग काला क्यों होता है?' और हम सोच में पड़ जाते हैं। ये कोई सिर्फ सौंदर्य या संयोग नहीं है। इसके पीछे वास्तव में कई वैज्ञानिक और व्यावहारिक कारण हैं।

सड़कें सिर्फ़ मार्ग ही नहीं देतीं, बल्कि हमारी सुरक्षा, पानी की निकासी और लंबी उम्र जैसी चीजों में भी मदद करती हैं। आइए अब जानें, क्यों सड़कें काली होती हैं और ये रंग हमें कैसे फायदे पहुंचाता है।

कोलतार यानी बिटुमेन

अधिकतर सड़कों का निर्माण कोलतार (बिटुमेन) से होता है। बिटुमेन प्राकृतिक रूप से काला होता है, इसलिए सड़कें काली दिखती हैं। यही नहीं, बिटुमेन सस्ता और टिकाऊ भी होता है, जिससे सड़क लंबे समय तक चलती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें