LG Electronics Share Price: करीब दो महीने पहले घरेलू मार्केट में धमाकेदार एंट्री के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में जो दबाव दिखना शुरू हुआ कि एक कारोबारी दिन पहले यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था। अब तो लगातार खरीदारी की सलाह के बाद एक ब्रोकरेज फर्म ने पहली बार इसे लेकर बेयरेश रुझान अपनाया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने रिड्यूस रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। आज बीएसई पर यह 2.08% की गिरावट के साथ ₹1565.35 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.29% टूटकर ₹1562.00 तक आ गया था। ओवरऑल बात करें तो इसे करने वाले 12 एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है तो कोटक ने इसे रिड्यूस रेटिंग दी है।
