Get App

Stock Tips: धड़ाधड़ मिल रही थी खरीदारी की सलाह, अब पहली बार एक ब्रोकरेज हुआ इस स्टॉक पर बेयरेश

Stock Tips: यह शेयर करीब दो महीने लिस्ट हुआ था और लिस्टिंग के दिन इसकी 50% प्रीमियम पर एंट्री हुई थी। हालांकि इसके बाद शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना और यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। खास बात ये है कि इस पर 12 एनालिस्ट्स ने बुलिश रुझान अपनाया था और अब पहली बार इसे लेकर एक ब्रोकरेज फर्म ने बेयरेश रुझान अपनाया है। क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह शेयर?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 10, 2025 पर 4:19 PM
Stock Tips: धड़ाधड़ मिल रही थी खरीदारी की सलाह, अब पहली बार एक ब्रोकरेज हुआ इस स्टॉक पर बेयरेश
LG Electronics Share Price: करीब दो महीने पहले घरेलू मार्केट में धमाकेदार एंट्री के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में जो दबाव दिखना शुरू हुआ कि एक कारोबारी दिन पहले यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था।

LG Electronics Share Price: करीब दो महीने पहले घरेलू मार्केट में धमाकेदार एंट्री के बाद एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में जो दबाव दिखना शुरू हुआ कि एक कारोबारी दिन पहले यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था। अब तो लगातार खरीदारी की सलाह के बाद एक ब्रोकरेज फर्म ने पहली बार इसे लेकर बेयरेश रुझान अपनाया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने रिड्यूस रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। आज बीएसई पर यह 2.08% की गिरावट के साथ ₹1565.35 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.29% टूटकर ₹1562.00 तक आ गया था। ओवरऑल बात करें तो इसे करने वाले 12 एनालिस्ट्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है तो कोटक ने इसे रिड्यूस रेटिंग दी है।

LG Electronics पर ब्रोकरेज फर्म क्यों हुआ बेयरेश?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने ₹1600 के फेयर वैल्यू पर रिड्यूस रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि मौजूदा लेवल पर यह शेयर फेयर वैल्यू पर है। कोटक के मुताबिक देश में तगड़े कॉम्पटीशन वाले एंप्लॉएंसेज और इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में एलजी का दबदबा इसके मजबूत ब्रांड इक्विटी, गहरे डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, कैटेगरी-फर्स्ट प्रोडक्ट इनोवेशंस और बैकवर्ड इंटीग्रेशन के चलते है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अफोर्डेबल एप्लाएंसेज, नई कैटेगरीज में विस्तार के साथ-साथ एक्सपोर्ट और बी2बी में तेजी से इसकी ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा।

कोटक का कहना है कि वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजेरेटर और टीवी मार्केट में 25% से अधिक हिस्सेदारी है और यह मार्केट में अपने दबदबे को बनाए रखने में सक्षम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें